पचेरी : पचेरी पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया अशोक पुत्र दयाराम निवासी जखराना बहरोड़ जो दो साल से वांछित वारंटी था उसको बहरोड़ से दस्तयाब कर प्रकरण मे बाद पुछताछ गिरफतार किया गया है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।