पचेरी : पचेरी पुलिस ने नाकाबंदी में डेढ़ लाख रुपए जब्त किए विधानसभा चुनाव को देखते हुए एफएसटी की टीम ने पचेरी कलां थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान डेढ़ लाख रुपए जब्त किए। एफएसटी टीम प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम सुनील चौहान के निर्देशन पर वाहनों की जांच की जा रही है। नाकाबंदी के दौरान हरियाणा साइड से सफेद स्वीफट गाडी यूपी नम्बर आई जिसको रोका तो स्वीफट गाडी मे तीन व्यक्ति बैठे मिले हजार रुपए नकद मिले। जिनसे नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम रणदीप पुत्र संतराम निवासी रामगढ थाना दादरी उत्तर प्रदेश होना बताया तथा दूसरे शक्स ने अपना नाम शेखर पुत्र श्रीनिवास निवासी डगरपुर थाना खेगडा उत्तर प्रदेश तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम कपिल पुत्र चंदीसिंह निवासी खेडी थाना सूरजपुर उत्तर प्रदेश होना बताया।
गाडी की तलाशी ली गई तो गाडी के डैश बोर्ड मे भारतीय मुद्रा के पाँच–पाँच सौ रूपये की तीन गड्डीया मिली जिनको एक एक कर गिना गया तो कुल डेढ लाख रूपये नगद मिलें । उक्त तीनो शक्सान से इन रूपयो के संबंध दस्तावेज या परिवहन बाबत कोई लिखित आदेश बाबत पुछा तो अपने पास कोई दस्तावेज या आदेश होना नहीं बताया व रूपयो बाबत कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर शख्सान के कब्जे मे मिले डेढ लाख रूपयों को धारा 102 सीआरपीसी मे जप्त किया जाकर स्वीफट को एमवीएक्ट मे जप्त किया गया ।