जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट:तीन लोग हुए घायल, जान से मारने की दी धमकी; थाने में क्रॉस मामला दर्ज
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट:तीन लोग हुए घायल, जान से मारने की दी धमकी; थाने में क्रॉस मामला दर्ज

खेतड़ी : बबाई के कांकरिया गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस दौरान आपस में हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका नीमकाथाना जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि कांकरिया निवासी तेजपाल सैनी ने थाने में रिपोर्ट दी की 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे अपने खेत की सीमा परझाड़ियां व घास फूस की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसके बड़े भाई का लड़का महेश, घोटी देवी, ममता, सुमन एक राय होकर उसके पास आए और जमीन को लेकर उसके साथ झगड़ा करना लगे। जब उसने जमीन उसकी होने की बात कही तो उन सभी ने मिलकर लाठी, सरिए व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
इस दौरान शोर शराबा करने पर जब पीड़ित का लड़का संदीप कुमार बीच बचाव करने के लिए आया तो आरोपियों ने उसे पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी काफी चोटे आई हैं। इस दौरान आपस में हो रही मारपीट के दौरान अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे तो आरोपी वारदात के दौरान काम में लिए गए धारदार हथियार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए और जान से मारने की धमकी दी।
ग्रामीणों ने घायल तेजपाल सैनी, संदीप कुमार को नीम का थाना के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। इसके अलावा दूसरे पक्ष के महेश कुमार ने भी तेजपाल, संदीप कुमार, पिंकी ने एकराय होकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों का जमीन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। पूर्व में भी काफी बार समझाइश की जा चुकी है। आपस में हुई मारपीट में तेजपाल, संदीप व महेश घायल हो गए, जिनका नीमकाथाना में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया तथा जल्द ही उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।