विजयदशमी पर आरएसएस ने किया पथ संचलन:हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदू समुदाय को एकजुट होने का किया आह्वान
विजयदशमी पर आरएसएस ने किया पथ संचलन:हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदू समुदाय को एकजुट होने का किया आह्वान

खेतड़ी : खेतड़ी में मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर आरएसएस के पदाधिकारियों की ओर से पथ संचलन किया गया। इस दौरान पदाधिकारी ने आमजन को शांति व अहिंसा का संदेश भी दिया।
कस्बे के ऐतिहासिक भटियानी जी मंदिर से आरएसएस के पदाधिकारी का पथ संचालन शुरू हुआ जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचा। आरएसएस के विभाग संघचालक अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश का हिंदू राष्ट्रवादी संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश में शांति व अहिंसा को लेकर आम लोगों को जागरूक करने का है। प्रारंभिक रूप से प्रत्येक व्यक्ति को अनुशासन के माध्यम से चरित्र प्रशिक्षण प्रदान करना है। हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदू समुदाय को एकजुट होना होगा। बहुसंख्य हिंदू समुदाय को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करने से ही प्रत्येक व्यक्ति में जागरूकता लाई जा सकती है।
संघ ज्यादातर कार्यों का निष्पादन शाखा के माध्यम से ही होता है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर आमजन की समस्याओं का संघ द्वारा जनहित में कार्य किए जाते हैं। संघ की शाखों में सामान्य गतिविधियों के अलावा खेल, योग, वंदना एवं भारत के संस्कृति को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी आरएसएस की शाखाएं चल रही हैं, जो सशक्त राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
आरएसएस समस्याओं को संघ का मंदिर परिसर से पद संचलन शुरू हुआ जो कस्बे के हनुमानगढ़ी, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, एसडीएम कोर्ट, अस्पताल रोड, चुना चौक, करोल बाग होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान संघ की मान्यता के अनुसार अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर शपथ ली गई।
कस्बे में हुए पथ संचालन के दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर इनका स्वागत किया। इस मौके पर सह विभाग कार्यवाह मानसिंह, जिला संघचालक अनिल गुप्ता, सह जिला संचालक संदीप कुमार, सत्यनारायण भार्गव, गजानंद कुमावत, विद्याधर सैनी, पूर्व चेयरमैन उमराव सिंह, दिनेश सोनगरा, प्रमोद शास्त्री, अजीत सिंह तंवर, नगेंद्र सिंह सोडा, विजेंद्र सैनी, संजय सुरोलिया, निखिल शर्मा, रामस्वरूप गुर्जर, संतोष सैनी, विश्वनाथ अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।