[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सवाईमाधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार पर हमला:गाड़ी के शीशे तोड़े, दिखाए काले झंडे; सांसद किरोड़ीलाल बोले- पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसवाईमाधोपुर

सवाईमाधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार पर हमला:गाड़ी के शीशे तोड़े, दिखाए काले झंडे; सांसद किरोड़ीलाल बोले- पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़ा

सवाईमाधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार पर हमला:गाड़ी के शीशे तोड़े, दिखाए काले झंडे; सांसद किरोड़ीलाल बोले- पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़ा

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के काफिले पर सोमवार शाम पथराव हो गया। 24 से ज्यादा लोगों ने उनकी गाड़ी को रोका। पहले काले झंडे दिखाए और शीशे तोड़ दिए। हमले में दानिश अबरार बाल-बाल बच गए। घटना मलारना चौड़ गांव की है। दानिश ने कहा- हमला होते देखकर मेरा 7 साल का बेटा रोने लग गया। किसी को परेशानी है तो मुझसे हो, मेरे परिवार से क्या लेना-देना?

थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि हमले के बाद असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर लिया गया था। विधायक की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई थी। पुलिस ने मामले में शाम 7 बजे 5 आरोपियों को लालसोट के डीडवाना के पास से डिटेन किया। इधर, युवकों को पकड़ने के विरोध में सांसद किरोड़ी लाल मीणा नांगल राजावतान थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।

विधायक दानिश अबरार की गाड़ी, जिस पर हमला हुआ। पथराव से कार का पिछला शीशा टूट गया।
विधायक दानिश अबरार की गाड़ी, जिस पर हमला हुआ। पथराव से कार का पिछला शीशा टूट गया।

गाड़ी के सामने आकर काले झंडे दिखाए
दरअसल, दानिश अबरार जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर आ रहे थे। दोपहर दो बजे उनका मलारना चौड़ पहुंचने का निर्धारित कार्यक्रम था। किसी कारण के चलते करीब डेढ़ घंटा देरी से उनका काफिला मलारना चौड़ पहुंचा। गाड़ियों के काफिले में सबसे आगे विधायक की गाड़ी चल रही थी। तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी के सामने आकर काले झंडे दिखाए और नारेबाजी कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर हमला बोल दिया। हमलावरों के पथराव से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

हमले के वक्त उनकी गाड़ी में मां पूर्व विधायक यास्मीन अबरार, पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन हमलावर आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और उनके निजी सुरक्षाकर्मियों ने जान बचाई।

विधायक बोले- मेरा बच्चा रोने लगा
हमले के बाद दानिश बोले- चुनाव में 32 दिन बचे हैं। हम शांति से चुनाव लड़ना चाहेंगे। हमलावर किसी भी जाति या धर्म के हो, मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसे लोगों को चुनाव तक सवाई माधोपुर में नहीं रहने दिया चाहिए। हमला होते देखकर मेरा बेटा रोने लग गया था।

5 आरोपियों को डिटेन किया
सीआई लखन खटाना कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार पर हुए हमले के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को डिटेन किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की लोकेशन लालसोट में मिली। मलराना पुलिस ने लालसोट और रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया।

पुलिस ने इस स्कॉर्पियो से विधायक पर हमला करने वालों को डिटेन किया है।
पुलिस ने इस स्कॉर्पियो से विधायक पर हमला करने वालों को डिटेन किया है।

शाम 7 बजे आरोपी स्कॉर्पियो और वेन्यू कार से जयपुर की ओर भाग रहे थे। पुलिस ने इन्हें ओवर टेक कर पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने स्कॉर्पियो से पुलिस की कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में मलारना थाना पुलिस की निजी कार क्षतिग्रस्त हो गई। काफी कोशिश के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो में बैठे 5 आरोपियों को डिटेन कर लिया। वहीं अन्य आरोपी फरार हो गए।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे
इधर, राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा दौसा के नांगल राजावतान थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान सांसद मीणा ने पुलिस पर आरोप लगाए और कहा कि मेरे निर्दोष कार्यकर्ताओं को अरेस्ट करके उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। विधायक दानिश अबरार पर हमला उसके ही गुंडों की ओर से किया गया है।

पुलिस पर निर्दोष लोगों को पकड़ने का आरोप लगाते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा नांगल राजावतान थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।
पुलिस पर निर्दोष लोगों को पकड़ने का आरोप लगाते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा नांगल राजावतान थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।

उन्होंने मांग कि, युवकों की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में मेडिकल करवाया जाए और संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

Related Articles