[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

GST टीम के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:सीज किया रिकॉर्ड व सरकारी दस्तावेज लेकर भाग गए थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

GST टीम के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:सीज किया रिकॉर्ड व सरकारी दस्तावेज लेकर भाग गए थे

GST टीम के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:सीज किया रिकॉर्ड व सरकारी दस्तावेज लेकर भाग गए थे

बगड़ : झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में पीयूष वर्मा उर्फ लालजी पुत्र सुशील कुमार निवासी वार्ड नं. 4, बगड़ व काली पहाड़ी निवासी वंश प्रदीप सिंह उर्फ मोमट पुत्र राजवीर सिंह को पकड़ा है।

दोनों ने थाना क्षेत्र में जांच के लिए आई बीकानेर जीएसटी के टीम के कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट की थी। इस संबंध में 29 सिंतबर को बीकानेर जीएसटी टीम के सहायक आयुक्त चौधरी ने बगड़ थाना में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि बगड़ कस्बे में विभिन्न फर्म पर जांच की जा रही थी। इस दौरान आरोपी टीम के साथ मारपीट करते हुए सीज किए रिकॉर्ड एवं सरकारी दस्तावेज लेकर भाग गए।

पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों को पकड़ने के लिए बगड़ व चिडावा थाना क्षेत्र के आसपास तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर टीम के द्वारा दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कोर्ट पेश कर आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।

Related Articles