बंद की गई लीज में हो रहा था खनन, माइनिंग टीम ने जब्त की पोपलेन मशीन, खनन व पुलिस टीम से नजर बचाकर ले गए
बंद की गई लीज में हो रहा था खनन, माइनिंग टीम ने जब्त की पोपलेन मशीन, खनन व पुलिस टीम से नजर बचाकर ले गए

खेतड़ी : खेतड़ी इलाके के भूकरी में बंद लीज में अवैध खनन होने की शिकायत पर पहुंची माइनिंग टीम की ओर से जब्त की गई एक करोड़ रुपए कीमत की पोपलेन मशीन को खनन माफियाओं द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खनन विभाग के एमई ने पपूरना सरपंच पुत्र समेत दो के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व जब्त मशीन को चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार खेतड़ी के भूकरी में खनन विभाग की ओर से बंद कराई गई लीज पर कुछ समय से अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। सूचना पर सोमवार दोपहर को खनन अभियंता धर्म सिंह मीणा व सर्वेयर पूनम गुर्जर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उस दौरान वहां पोपलेन मशीन से मजदूर खनन कर रहे थे, जो टीम को देखकर मौके से भाग गए। टीम ने पोपलेन को जब्त कर लिया। इसके बाद खेतड़ी पुलिस को सूचना देकर पुलिस की निगरानी में इस मशीन को मौके पर ही छोड़ दिया।
मशीन की निगरानी के लिए खेतड़ी पुलिस थाने के दो जवान व खनन विभाग के दो कर्मचारियों को तैनात किया गया था। इसके बावजूद रात को खनन माफिया मशीन को ले गए। यह लीज नरहड़ निवासी सुभाष स्वामी के नाम से आबंटित है, लेकिन पैनल्टी इत्यादि के कारण काफी समय से बंद पड़ी है।
खनन विभाग की ओर से जब्त पोपलेन मशीन की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। यह हर किसी के बस की बात नहीं है। खनन विभाग इस जब्त मशीन पर 42 लाख रुपए जुर्माना लगा सकता है। भूकरी लीज नरहड़ निवासी सुभाष स्वामी के नाम से आबंटित है। इस लीज में अवैध खनन पर माइनिंग विभाग की ओर से करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाने पर खनन बंद करा दिया गया था। इस बंद लीज पर खेतड़ी क्षेत्र के लोग अवैध रूप से खनन कर रहे थे।
इस संबंध में खेतड़ी थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खनन माफिया पोपलेन मशीन लगाकर खनन कर रहे थे। शिकायत पर खनन विभाग की टीम पुलिस सुरक्षा के बीच मौके पर पहुंची। अवैध खनन होना पाए जाने पर मौके से पोपलेन मशीन जब्त की। खनन विभाग व पुलिस निगरानी में खड़ी पोपलेन मशीन को आरोपी ले गए। खनन विभाग की इस कार्रवाई पर ही सवालिया निशान उठ गए हैं। विभाग ने सोमवार को दोपहर में पोपलेन मशीन जब्त की थी। इसकी निगरानी के लिए खनन विभाग ने दो कर्मचारी तैनात किए। इनके साथ ही दो पुलिस जवानों को तैनात किया। बड़ा सवाल यह है कि इनकी निगरानी के बावजूद खनन माफिया पोपलेन मशीन को कैसे ले गए। मामले का खुलासा होने पर अब खनन विभाग इसे दबाने में लगा है। इसे दूसरी तरफ घुमाने में जुट गए हैं। विभाग ने चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। जबकि हकीकत यह है कि एक करोड़ रुपए की पोपलेन मशीन से अवैध रूप से हो रहे खनन में रसूखदार लोगों की भूमिका सामने आने से प्रशासन भी बेबस नजर आया। इस पोपलेन मशीन को छुड़ाने के लिए आरोपियों ने पहले तो आग्रह किया। रसूख दिखाया, धमकाया, नहीं मानने पर रात को इस मशीन को पुलिस निगरानी के बावजूद ले गए।
भूकरी में अवैध खनन की शिकायत पर पहुंचे थे। वहां खनन विभाग की ओर से बंद कराई गई लीज में अवैध खनन हो रहा था। मौके पर से ऑपरेटर व मजदूर भाग गए थे। पोपलेन मशीन जब्त की गई थी। बंधा की ढाणी (संजय नगर) निवासी संजय गुर्जर उर्फ सरपंच व खरकड़ा निवासी प्यारेलाल आए थे। इन लोगों ने खनन करने की बात स्वीकार करते हुए जब्त मशीन छोड़ने को कहा। दबाव बनाया। मशीन को जब्त कर थाने ले जाना था। मशीन स्टार्ट नहीं होने पर थाने नहीं ले जा सके थे। रात करीब सवा नौ बजे बरसात हो रही थी। आरोपी संजय गुर्जर व प्यारेलाल रात को आए मशीन को ले चोरी छुपे ले गए। आरोपियों खिलाफ खेतड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
धर्मसिंह मीणा, एमई झुंझुनूं