[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:हादसे में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:हादसे में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:हादसे में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी

खरखड़ा : खेतड़ी थाना क्षेत्र के खरखड़ा के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सोमवार को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल में शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

एएसआई कैलाश कुमार ने बताया कि चारावास निवासी रामसिंह (52) पुत्र रामेश्वर लाल जाट की तबीयत खराब होने पर वह बाइक पर सवार होकर उपचार के लिए खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में आ रहा था। जब वह खरखड़ा के पास पहुंचा तो सामने से आए एक वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल राम सिंह को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां राम सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को मॉर्च्युरी में रखवाया, जहां सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। मृतक राम सिंह खेती करता है, जिसके दो बेटे अशोक, मानसिंह है। दोनों अपने पिता के साथ खेती में हाथ बंटाते है। हादसे की सूचना पर परिजन भी राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।

एएसआई कैलाश कुमार ने बताया घटनास्थल के आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस थाने में खड़ा करवाया गया है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज से बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा जल्द ही वाहन चालक का सुराग लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ‌

Related Articles