[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तरस जाओगे जन्नत को अगर मां बाप रोएंगे… लड़की की खातिर भूलकर भी जान मत देना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तरस जाओगे जन्नत को अगर मां बाप रोएंगे… लड़की की खातिर भूलकर भी जान मत देना

तरस जाओगे जन्नत को अगर मां बाप रोएंगे... लड़की की खातिर भूलकर भी जान मत देना

उदयपुरवाटी : अग्रवाल समाज उदयपुरवाटी की ओर से अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार की रात बस स्टैंड स्थित अग्रसेन विश्राम गृह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने देर रात तक प्रस्तुतियां दी। अग्रसेन जयंती के उप लक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप गुप्ता थे।

कवि मोहन मुंतजिर दिल्ली ने तरस जाओगे जन्नत को अगर मां बाप रोएंगे, किसी लड़की के खातिर भूलकर भी जान मत देना.. प्रस्तुत की। देशभक्ति के कवि महेश डांगर टोंक ने त्याग हमारी परिपाटी और संस्कार बलिदानी है, जिनके बल हिंदुस्तान बचा हम वो ही राजस्थानी हैं…, नैनीताल की गौरी मिश्रा ने अभी तो पिया हमसे गए तुम दूर सरहद पर, ना करना शर्त दुश्मन की कोई मंजूर सरहद पर, मोहब्बत देश से जो है तुम्हारी तुम निभा देना, न्यौछावर कर हमारी मांग का सिंदूर सरहद पर.. जैसी कई रचनाएं प्रस्तुत की। हास्य कवि मंदसौर के मुन्ना बैटरी व नवलगढ़ के हरीश हिंदुस्तानी ने कई हास्य व्यंग सुनाकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।

इस मौके पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष विमल बंसल, उपाध्यक्ष सुरेश शाह, कोषाध्यक्ष हिमांशु खैराड़ी, सचिव हीरालाल गोयल, गोपाल मंडावा, रामचंद्र पटवारी, रामजीवन शाह, रामवल्लभ खैराड़ी, देवकीनंदन अग्रवाल, ओमप्रकाश पंसारी, महेश खैराड़ी, सुभाष हरलालका, श्याम डोकानिया, प्रिंसीपल सुशील रामूका, राजेश चौधरी मौजूद थे।

Related Articles