खेतड़ी में भाजपा व कंग्रेस ने जातिवाद का जहर घोल रखा है: मनोज घुमरिया
नालपुर में बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार घुमरिया का ग्रामीणों ने किया नागरिक अभिनंदन। घुमरिया ने लोगों से घर-घर जाकर किया जनसम्पर्क एवं ग्रामीणों ने घुमरिया को केलो से तोला

खेतड़ी : उपखण्ड की ग्राम पंचायत नालपुर में सर्व समाज के लोगों ने समाज सेवी व भामाशाह एवं खेतड़ी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार घुमरिया का गांव की चैपाल पर केलो से तोलकर भव्य नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। गांव के सर्व समाज के कैप्टन फूलसिंह, सुभाषचंद रोजडिया, परसाराम सिंघल, रामनिवास धानक, जगमाल कुमावत, गोगराज जोगी, कैप्टन धर्मपाल काजला, रामावतार गुरूजी ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
नालपुर गांव के गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी एवं बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार घुमरिया ने कहा कि आप मेरे हाथ मजबूत करते है तो क्षेत्र में मूलभत सुविधाओं पेयजल, चिकित्सा, सड़क व शिक्षा की समुचित व्यवस्था की जावेगी और युवाओं के लिए क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगें। युवाओं को रोजगार के लिए अन्य क्षेत्रों में भटकना नहीं पड़े इसके लिए खेतड़ी के ताम्बे के कारखाने को भी चालू करवाने का प्रयास रहेगा और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा। पुलिस थानो में आम जन की समस्याओें का सुना जावेगा और उसका समाधान भी किया जावेगा। गरीबों को न्याय के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। खेतड़ी में सामाजिक सौहार्द को विकसित किया जायेगा और सभी एक-दूसरे के साथ भाईचारे की सदभावना के साथ रहेगें।
मनोज घुमरिया ने कहा कि खेतड़ी में आज चिकित्सा के नाम पर दर-दर भटकना पड़ रहा है खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में मशीनरी एवं चिकित्सा विशेषज्ञों की व्यवस्था की जावेगी और लोगों को उपचार के लिए जयपुर व झुंझुनंू नहीं भटना पड़ेगा। जो उपचार जयपुर में मिलता है वहीं उपचार खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में मिलेगा।
घुमरिया ने कहा कि आज खेतड़ी का युवा रोजगार के लिए खेतड़ी से पलायन कर रहे है आने वाले समय में युवाओं को रोजगार के लिए खेतड़ी से पलायन नहीं करना पड़ेगा और उनको खेतड़ी में ही रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाये जायेगें।
भाजपा और कांग्रेस ने खेतड़ी की जनता को गुमराह कर खेतड़ी को विकास के रूप में विकसित करने के बजाय पिछाड़ दिया हैं। कांग्रेस व भाजपा खेतड़ी की जनता को अपना वोट बैंक के लिए जातिगत राजनीति करती है और दोनों पार्टी एक जाति विशेष के लोगों को ही टिकट देती है। इससे खेतड़ी पिछड़ता जा रहा हैं।
समाज सेवी व भामाशाह एवं खेतड़ी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार घुमरिया आपके द्वार जन आशीर्वाद के तहत गांव में घर-घर जाकर महिला एवं पुरूषों से जनसम्पर्क कर खेतड़ी के विकास के लिए अशीर्वाद लिया और गांव के लोगों की जन समस्याओं से भी रूबरू हुए। गांव के लोगों ने बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार घुमरिया को गांव की सार्वजनिक समस्याओं से अवगत करवाया। गांव के लोगों ने उत्साह व जोश के साथ बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार घुमरिया का सम्मान किया।
इस अवसर पर हरीसिंह खद्दा, महेन्द्रसिंह रोजडिया, रणवीर भालोठिया, महीपाल भगत, उम्मेदसिंह माठ, सूबेदार रतिराम, दूलीचंद, रामकुवार बिहारीका, रामेश्वर प्रसाद, अमरसिंह बडसरा, मनीराम जोगी, भंवरसिंह जोगी, बंसताराम जोगी, महावीर शर्मा, मदनलाल शर्मा, नानकराम मीणा, बुधराम मीणा, राकेश मीणा, मीरसिंह भगत, माडूराम मेघवाल, देशराम रोजडिया, कृष्ण शर्मा, रामावतार काजला, प्रताप काजला, मीन्टू शर्मा, बलबीर कटेवा, सज्जन, सीताराम रोजडिया, जयसिंह धानक, दूलीचंद धानक, मंदरूप, मनमोहन, भादरमल जांगिड़, धर्मवीर, उमराव, शेरसिंह, शीशराम, कृष्ण सिंघल, पवन सिंघल, सजीत सिंघल, विजय कुमार, विजय नम्बरदार, सुरेश शर्मा, प्रकाश सिंघल, डाॅ. ओम प्रकाश, संजू सेठ सहित गांव के सैकड़ो महिला एवं पुरूषों ने स्वागत सम्मान किया।