[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में दो दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ:रविवार को महाराज अग्रसेन कस्बे का भ्रमण करेंगे, भव्य झांकी सजाएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में दो दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ:रविवार को महाराज अग्रसेन कस्बे का भ्रमण करेंगे, भव्य झांकी सजाएंगे

खेतड़ी में दो दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ:रविवार को महाराज अग्रसेन कस्बे का भ्रमण करेंगे, भव्य झांकी सजाएंगे

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में शनिवार को अग्रवाल समाज समिति ने दो दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारंभ किया। कस्बे में अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। अग्रवाल समाज समिति के महामंत्री प्रदीप कुमार झुन्झुनूवाला और निहार गर्ग ने बताया कि अग्रवाल समाज के तत्वावधान में महाराज अग्रसेन की जयंती महोत्सव पर पहले दिन बच्चों और महिलाओं की अंताक्षरी प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, निम्बू दौड़, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली समाज की महिलाओं और छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समाज अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि किसी भी समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने अधिकारों को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।

इसके अलावा समाज हित में होने वाले कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। युवाओं को संस्कारवान शिक्षा के लिए प्रेरित कर उनके भविष्य को संवारने में प्रत्येक व्यक्ति को अग्रसर भी होना चाहिए। आज के समय में एकजुटता का होना बहुत जरूरी है। अग्रवाल समाज हमेशा से धर्म के प्रति सहायता देने में आगे रहा है और आने वाले समय में भी सामाजिक हित में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे समाज के लोगों की मौजूदगी में हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर को महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और महाआरती के साथ समाज के प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया जाएगा। वहीं, समाज के लोगों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शाम को महाराज अग्रसेन की भव्य झांकी सजाकर नगर परिक्रमा करवाई जाएगी, जिसमें सभी अग्र बंधुओ भाग लेंगे।

अग्रसेन भवन में होने वाले समाज के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पवन कुमार महाराज अध्यक्ष रुपाणा थाम बालाजी मंदिर भीमसर, नीमकाथाना विधायक सुरेश कुमार मोदी, ताराचंद भोडकी अध्यक्ष गौ सेवा समिति झुंझुनूं गोपाल झुंझुनूवाला, राधेश्याम भारती सहित अनेक लोग शामिल होंगे।

Related Articles