[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
G.K

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल

सवाल –  अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस मनाया जाता है

जवाब –  14 अक्टूबर

सवाल –  हाल ही में जी-20 देश के नौवें पार्लियामेंट्री स्पीकर्स सम्मेलन (P-20) कहां आयोजित हुआ

जवाब –  नई दिल्ली

सवाल –  भारतीय वायुसेना ने हाल ही किस देश में अंतरराष्ट्रीय अभ्यास ब्राइट स्टार में भाग लिया

जवाब –  मिस्र

सवाल –  ‘69वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड’ में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड किसे मिला है

जवाब –  रॉकेट्री

सवाल –   जोधपुर के निकट ओसियां नामक शहर किस वंश के राजपूत राजाओं ने विकसित किया था

जवाब –  प्रतिहार

सवाल –  हाल ही किसने पहला कैनेडियन ओपन खिताब जीता है

जवाब –  जैनिक सिनर

सवाल –  ओरिएन्टल पेपर मिल कहां स्थित है

जवाब –  शहडोल

सवाल –  किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था

जवाब –  पानीपत का प्रथम युद्ध

सवाल –  किस बंगाली लेखक ने प्रथम बार यह सुझाव दिया था कि हिन्दी को भारत की राष्ट्रीय भाषा के रूप में अपनाया जाए

जवाब –  भूदेव मुखर्जी

Related Articles