[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ड्यूटी पर नशे मिलने वाले पुलिसकर्मी निलंबित:नीमकाथाना एएसपी ने किया था औचक निरीक्षण, खेतड़ी डीएसपी करेंगे जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ड्यूटी पर नशे मिलने वाले पुलिसकर्मी निलंबित:नीमकाथाना एएसपी ने किया था औचक निरीक्षण, खेतड़ी डीएसपी करेंगे जांच

ड्यूटी पर नशे मिलने वाले पुलिसकर्मी निलंबित:नीमकाथाना एएसपी ने किया था औचक निरीक्षण, खेतड़ी डीएसपी करेंगे जांच

मेहाड़ा : खेतड़ी में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाने पर एसपी ने शुक्रवार को मेहाड़ा थाने के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच खेतड़ी डीएसपी को सौंपी गई है और चुनाव में किसी भी प्रकार के लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

डीएसपी सतीश वर्मा ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हरियाणा बॉर्डर पर विशेष सख्ती बरती जा रही है। मेहाड़ा थाना क्षेत्र के बसई में हरियाणा सीमा पर पुलिस की ओर से चेक पोस्ट बनाकर प्रत्येक वाहनों की निगरानी की जा रही है। पुलिस की ओर से चेक पोस्ट पर जवान तैनात किए हुए हैं।

पुलिस की ओर से हरियाणा सीमा पर की जा रही तैयारी को लेकर नीम का थाना एएसपी शालिनी राज ने 10 अक्टूबर की रात को औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल शीशराम व संत कुमार शराब के नशे में पाए गए। जिस पर एएसपी ने घटना की जानकारी एसपी को देखकर स्थिति के लिए अवगत करवाया गया।

पुलिसकर्मियों के शराब के नशे में पाए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए झुंझुनूं एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। डीएसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू की ओर से उन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन में लगाया गया है।

दोनों जवानों को 15 दिन पहले ही चेक पोस्टों की निगरानी के लिए मेहाडा थाना क्षेत्र में बसई में हरियाणा सीमा पर बनाई गई चेक पोस्ट पर तैनात किया गया था, लेकिन कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच कर रहे डीएसपी वर्मा ने बताया कि शराब के नशे में पाए गए दोनों पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाया गया। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles