गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन:अभिभावकों ने कॉलेज प्रबंध से की वार्ता, संतुष्ट नहीं होने पर हॉस्पिटल गेट पर दिया धरना
गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन:अभिभावकों ने कॉलेज प्रबंध से की वार्ता, संतुष्ट नहीं होने पर हॉस्पिटल गेट पर दिया धरना

पिलानी : पिलानी में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं और उनके परिजनों ने हॉस्टल में सुरक्षा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्राओं ने हॉस्टल में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता नहीं होने के आरोप लगाए।
हंगामे की सूचना के बाद पिलानी थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी ने छात्राओं और अभिभावकों से समझाइश की। छात्राओं का कहना था कि हॉस्टल में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता नहीं हैं और इस माहौल में वे यहां रह कर कोर्स पूरा नहीं कर सकती। मामला बिरला नर्सिंग कॉलेज का है।

कॉलेज छात्राओं ने बताया कि सोमवार रात को हॉस्टल में एक युवक खिड़की तोड़ कर अंदर घुस गया। युवक ने हॉस्टल में छात्राओं के कमरों में घुस कर मोबाइल भी उठा लिए। छात्राओं का आरोप है कि रात को ही उन्होंने गार्ड को इसके बारे में सूचना दे दी थी, लेकिन गार्ड ने कोई एक्शन नहीं लिया और ना ही युवतियों के साथ हॉस्टल में जा कर युवक की तलाश की। इसके बाद घबराई छात्राओं कॉलेज प्रबंधन और अपने अभिभावकों को सूचित किया।
मामले की जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजन बुधवार को कॉलेज पहुंचे। अभिभावकों ने कॉलेज प्रबंधन से बात की, लेकिन संतुष्ट नहीं होने पर वे नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे और कॉलेज डायरेक्टर को बुलाने की मांग को लेकर हॉस्पिटल का मुख्य गेट बंद कर दिया और धरना देकर बैठ गए।

इसके बाद कॉलेज की छात्राएं भी अभिभावकों के साथ धरने में शामिल हो गईं। हंगामे की सूचना पर पिलानी पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाइश की कोशिश की। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी है।
इसके बाद हॉस्टल में घुसे युवक के खिलाफ और मोबाइल चोरी को लेकर युवतियों और नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को अलग-अलग रिपोर्ट दी है। कॉलेज प्रबंधन ने इस प्रकरण पर कुछ भी बयान देने से इनकार कर दिया।
पिलानी थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ हॉस्टल में घुसने का प्रकरण दर्ज किया है, जिसकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। हॉस्पिटल में छात्राओं और परिजनों के हंगामे की सूचना पर मौके पर जाकर समझाइश की है।