इज़राइल में हमास कैसे घुसा, ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड क्या है

इज़राइल : शनिवार 7 अक्टूबर इज़राइल के इतिहास में दर्ज हो गया है। यहूदी अवकाश सिमचट तोराह के दिन भोर में तमाम शहरों पर अचानक रॉकेट गिरने लगे। करीब 50 साल पहले एक और यहूदी अवकाश योम किप्पुर के दिन 1967 में ऐसा ही हमला मिस्र और सीरियाई सेनाओं ने किया था।
https://twitter.com/onlykhan73/status/1710784226159686137?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1710784226159686137%7Ctwgr%5Ef3c25d22e31971b48be14280090602c496d676e2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.satyahindi.com%2Fworld%2Fhow-hamas-entered-israel-what-is-operation-al-aqsa-flood-136550.html
अलजज़ीरा के मुताबिक शनिवार सुबह लगभग 6:30 हमास ने दक्षिणी इज़राइल पर हजारों की तादाद में रॉकेटों की बौछार कर दी। जिनकी आवाज़ राजधानी तेल अवीव और बेर्शेबा तक दूर तक सुनाई दी। अलजज़ीरा ने फौरन हमास से संपर्क किया। हमास ने कहा कि उसने शुरुआती हमले में 5,000 रॉकेट लॉन्च किए हैं। सायरन बजते ही रिहायशी इजरायली इलाकों में धुआं फैल गया और लोग इमारतों के पीछे छिप गए। हमास की अल-कासम ब्रिगेड के प्रमुख मोहम्मद दीफ ने कहा, “हम ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड की घोषणा करते हैं। पहले हमले में 5000 से ज्यादा रॉकेट, मिसाइलें और गोले दुश्मन के ठिकानों, हवाई अड्डों और सैन्य ठिकानों पर दागे।”
पूरा इज़राइल यह समझ नहीं पाया कि आखिर ये सब क्या हो रहा है। कई घंटे उन्हें इस हमले को समझने और जवाब देने में लगे। शनिवार सुबह 9:45 बजे ग़ज़ा में धमाके सुने गए और 10 बजे इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि हमारी वायु सेना ग़ज़ा में हमले कर रही है।
अलजज़ीरा के मुताबिक हमास के वीडियो में लड़ाकों को वॉचटावर वाली ऊंची कंक्रीट की दीवार के पास एक जलती हुई इमारत की ओर भागते हुए दिखाया गया है। लड़ाकों ने स्पष्ट रूप से इजराइली सैन्य सुविधा के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया है और एक दीवार के पीछे से गोलीबारी कर रहे हैं।
उसी दौरान इज़राइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी ने हथियार उठाने का आह्वान जारी किया। उन्होंने एक बयान में कहा, “हम सभी को यह लड़ाई लड़नी चाहिए, खासकर वेस्ट बैंक में प्रतिरोध सेनानियों को।” पकड़े गए कई इजराइली सैन्य वाहनों को बाद में ग़ज़ा में ले जाते हुए दिखाया गया और वहां परेड कराई गई।
इज़राइली मीडिया ने बताया कि बंदूकधारियों ने ओफ़ाकिम में बंधकों को पकड़ लिया। फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने कहा कि उसने इज़राइली सैनिकों को पकड़ रखा है, और हमास के सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे फुटेज दिखाए गए हैं जिनमें बंदियों को ग़ज़ा में ले जाते हुए दिखाया गया है।