[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लाल डायरी के नाम पर सिर्फ तमाशा किया?:गुढ़ा बोले- नहीं! लाल डायरी में कई राज छिपे हैं, समय आ गया है… नए खुलासे जल्द करूंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लाल डायरी के नाम पर सिर्फ तमाशा किया?:गुढ़ा बोले- नहीं! लाल डायरी में कई राज छिपे हैं, समय आ गया है… नए खुलासे जल्द करूंगा

लाल डायरी के नाम पर सिर्फ तमाशा किया?:गुढ़ा बोले- नहीं! लाल डायरी में कई राज छिपे हैं, समय आ गया है... नए खुलासे जल्द करूंगा

जयपुर : लाल डायरी का प्रकरण फिर गरमाया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही अपने भाषण में लाल डायरी का फिर जिक्र किया, जबकि सीएम अशोक गहलोत कह रहे हैं कि लाल डायरी की साजिश भाजपा दफ्तर में रची गई। यह डायरी सदन में लहराने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा से बिजेंद्र सिंह शेखावत की बातचीत…

Q.क्या लाल डायरी के नाम पर आपने सिर्फ तमाशा किया? क्याेंकि अभी तक आप इस मामले में काेई ठाेस तथ्य सामने नहीं रख पाए हैं?

A.नहीं, लाल डायरी में काफी राज हैं। मैंने अब तक जो भी आरोप लगाए हैं, सरकार उनका जवाब दे। मैं खुलकर सामने आया तब से मुख्यमंत्री बदले की भावना से कार्रवाई कर रहे हैं। नीमकाथाना कॉलेज के उद्घाटन समारोह में मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। सरकार दबाव बनाने की राजनीति कर रही है।

Q.कागज की कुछ कतरनों को आपने लाल डायरी का हिस्सा बताया, आपने दावा किया कि रोज नया खुलासा करूंगा, तो फिर अचानक चुप्पी क्यों साध ली?

A.सदन में लाल डायरी के जो पन्ने मुझसे छीन लिए गए थे, सरकार काे आगे बढ़कर उसका मीडिया के जरिए खुलासा करना चाहिए था। अब नए खुलासे करने का समय आ गया है। जल्द और सच्चाई सामने लाऊंगा।

Q.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि लाल डायरी की साजिश भाजपा मुख्यालय में रची गई?

A.कौनसी साजिश कहां रची गई, इस बारे में तो मैं कुछ नहीं कह सकता। हां, इतना जरूर तय है कि मैं आज तक भाजपा के किसी भी नेता से नहीं मिला हूं।

Q.आपका बयान काफी चर्चित रहा है कि ‘मैं टिकट किसी और से लाता हूं, फिर किसी और के साथ समझौता कर मंत्री बन जाता हूं। जब जाजम बिछाने की बारी आए तो पल्ला झाड़ लेता हूं।’ क्या इसी कारण आप लाल डायरी का प्रकरण लाए, ताकि चर्चा में आएं और किसी नई पार्टी से जुड़ सकें?

A.मेरे उस बयान का लाल डायरी से कोई लेना-देना नहीं है। राजेंद्र गुढ़ा खुद एक ब्रांड है। भाजपा के साथ गठबंधन करें न करें, यह एकनाथ शिंदेजी का काम है।

पिछली बार बसपा से जीते थे, इस बार शिवसेना शिंदे के टिकट पर उतरेंगे

उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से लाल डायरी का मुद्दा उठाए हुए हैं। गहलाेत सरकार में मंत्री पद गंवाने के बाद गुढ़ा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी जाॅइन कर चुके हैं। चर्चा है कि शिंदे की पार्टी भाजपा से गठबंधन की तैयारी में है और भाजपा संभवतया उदयपुरवाटी सीट उनके लिए छाेड़ देगी। गुढ़ा ने 2018 का चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था। भाजपा के शुभकरण चाैधरी काे करीब 5 हजार वाेटाें से हराया था। 2013 में गुढ़ा कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में शुभकरण चाैधरी से 11871 वाेट से हार गए थे।

किरदार से जानिए फोटो की कहानी

सियासी संकट में मैंने गहलोत की मदद की थी। वे पिछले साल बेटे के जन्मदिन पर आए तो कहा था कि मैं तुम्हारा गार्जियन हूं। गार्जियन लग भी रहे थे। दरअसल, गहलोत के दो रूप हैं। एक जो जनता को दिखता है। पहले मुझे भी वही दिखा। दूसरा वे तानाशाह हैं, जो अपने खिलाफ कुछ सुन नहीं सकते। जबकि यस मैन बनना मेरे वश की बात नहीं। -राजेंद्र सिंह गुढ़ा, विधायक

Related Articles