झुंझुनूं : झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के गांव अजाड़ी खुर्द में बाबा फूलनाथ मंदिर के पार्क में गांजे के 250 पौधे मिले। शिकायत के बाद पुलिस ने दबिश दी और पौधे जब्त कर लिए। पौधों का वजन 19 किलो 310 ग्राम है। इनकी बाजार वैल्यू लाखों रुपए आंकी जा रही है।
सदर थाना इंचार्ज नारायण सिंह ने बताया- बाबा फूलनाथ मंदिर के पार्क में पीछे दीवार के पास गांजे के पौधे उगे होने की सूचना मिली थी, जांच की तो सूचना पुख्ता मिली। इसके बाद टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
बाबा फूलनाथ मंदिर परिसर में ड्रेगन लाइट की रोशनी में दीवार के पास बड़ी संख्या में गांजे के पौधे मिले। जिनकी गिनती की गई। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। पौधे लगाने वाले के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
कार्रवाई के दौरान टीम में सदर थाना इंचार्ज, हेड कॉन्स्टेबल होशियार सिंह, कॉन्स्टेबल मदनलाल, रामस्वरूप, मनोज कुमार, अभिषेक टीम में शामिल थे।