झुंझुनूं : नवाचार के दम पर हमारे युवाओं की धाक लगातार देश में मजबूत हो रही है। झुंझुनूं के 8199 बाल वैज्ञानिकों ने देशभर में अपनी छाप छोड़ी है। हाल ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 2023-24 सत्र के लिए इंस्पायर अवाॅर्ड के लिए आवेदन मांगे गए।
इसमें देशभर से बच्चों ने अपने आइडिया के साथ आवेदन किया। इसमें प्रदेश की राजधानी जयपुर फिर सिरमौर है। इसके बाद अलवर और फिर तीसरे नंबर झुंझुनूं के बाल विज्ञानों ने आइडिया दिए हैं।
पिछले महीने तक प्रदेश की तीन हजार स्कूलों से बच्चों ने इंस्पायर अवाॅर्ड के लिए आवेदन कर दिया है। वहीं शेखावाटी के होनहार भी आइडिया देने में पीछे नहीं हैं। चूरू व झुंझुनूं के युवाओं में भी आइडिया देने के लिए लगातार क्रेज बढ़ रहा है।
यह हैं प्रदेश के टॉप दस जिले
जिले : आवेदन
जयपुर : 14300
अलवर : 8959
झुंझुनूं : 8199
बाड़मेर : 7659
जोधपुर : 6169
भरतपुर : 6599
चूरू : 5982
सीकर : 5062
हनुमानगढ़ : 5259
उदयपुर : 5222