जयपुर के मृतक इक़बाल के साथ हुई निंदनीय घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन
जयपुर के मृतक इक़बाल के साथ हुई निंदनीय घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन
झुंझुनूं : आम आदमी पार्टी झुंझुनू के द्वारा जिला कलेक्टर खुशाल यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें जयपुर के रामगंज इलाके में राह चलते इक़बाल पुत्र अब्दुल मजीद को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा धर्म के आधर मॉब लिंचिंग करके मार दिया गया।

माइनॉरिटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष आजम अली राठौड़ के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी झूनझुनू ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन आरोपियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं पीड़ित के परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए। पार्टी के रसीद खान ने बताया कि राज्य भर में ऐसी विनाशक शक्तियों पर लगाम लगाना चाहिए जिससे राज्य की गंगा जमनी तहजीब कायम रहे और नागरिक भय मुक्त होकर जीवन यापन कर सके।

आम आदमी पार्टी राजस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर उनके परिवारों वालो को सांत्वना दी। ज्ञापन देते वक्त ज़िला मीडिया प्रभारी मोहम्मद यूनुस रंगरेज़, जिला सचिव माइनॉरिटी विंग के आबिद खान, ओबीसी विंग के जिला अध्यक्ष शम्भू दयाल, सर्किल इंचार्ज विलाश कुमार, वार्ड अध्यक्ष सलीम काजी, शाहरुख मणियार, यूसुफ एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2012380

