[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टीचर को धमकी- बच्चों को स्कूल मत भेजना,जान से मारेंगे:घर के गेट पर धमकी भरा लेटर चिपकाकर गए बदमाश, लिखावट के लिए मांगी गलती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

टीचर को धमकी- बच्चों को स्कूल मत भेजना,जान से मारेंगे:घर के गेट पर धमकी भरा लेटर चिपकाकर गए बदमाश, लिखावट के लिए मांगी गलती

टीचर को धमकी- बच्चों को स्कूल मत भेजना,जान से मारेंगे:घर के गेट पर धमकी भरा लेटर चिपकाकर गए बदमाश, लिखावट के लिए मांगी गलती

नीमकाथाना : निजी स्कूल के टीचर से 3 लाख रुपए की फिरौती की मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और बेटी से रेप का वीडियो वायरल करने को धमकाया गया है। बदमाश खुद सामने नहीं आए और टीचर के घर के बाहर एक धमकी भरा लेटर चिपकाकर भाग गए। लेटर मिलने के बाद से टीचर का पूरा परिवार सहमा हुआ है। बच्चों ने डर के मारे घर के बाहर निकलना और स्कूल जाना भी बंद कर दिया है।

मामला नीमकाथाना का है और टीचर को अपने घर के बाहर की दीवार पर लेटर चिपका मिला था। पहले पढिए लेटर में क्या लिखा है-

‘अगर लिखने में गलती हो गई तो माफ करना, मेरी आयु 23 वर्ष
Topic- Warning

अगर तूने मेरी बात नहीं मानी तो अंजाम मौत होगा। अगर तूने अपने बच्चों को स्कूल भेजा तो मारा जाएगा। अगर तू सोचता है कि मैं कोई मजाक कर रहा हूं, तो देख लेना क्या हो सकता है। तेरी बेटी के रेप का वीडियो भी है। अगर तूने पढ़ाने या अपने बच्चों को स्कूल भेजने की कोशिश की तो तेरी बेटी की रेप की वीडियो वायरल कर दूंगा। तू बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा। तू 3 लाख रुपए देगा, वरना तेरे को मार दिया जाएगा और तेरी बेटी का वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। अब तेरी सोच है कि तुझे क्या करना है।

पैसे भेजने का पता पता- चला स्टैंड रोड नीमकाथाना। पुलिस तेरी ढाणी में जरूर लेकर आएगा। वरना वीडियो….’

इसी दीवार पर बदमाशों ने धमकी भरा लेटर चिपकाया था।
इसी दीवार पर बदमाशों ने धमकी भरा लेटर चिपकाया था।

घर के बाहर चिपकाकर गए धमकी भरा लेटर
टीचर ने बताया कि वह निजी स्कूल में पढ़ाता है। मंगलवार दोपहर वह घर पर ही था। करीब 12 बजे गांव का एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि मेरे घर के एंट्री गेट के पिल्लर पर एक लेटर चिपका हुआ है। घर के बाहर आकर देखा तो गेट के पिल्लर पर एक कागज लगा था। उसे उतारकर पढ़ा तो होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी।

बेटी से रेप की बात झूठी
टीचर ने बताया कि लेटर में 3 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा बच्चों को स्कूल नहीं भेजने को लेकर भी धमकाया गया है। टीचर ने बताया कि लेटर बेटी से रेप की बात झूठी है।

बच्चे स्कूल जाने से डरे
टीचर ने बताया कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं हैं। पहली बार किसी ने धमकी दी हैं। दोनों बच्चे (एक लड़का और एक लड़की) और पत्नी डरे सहमे हुए हैं। जरूरी काम के लिए घर से बाहर भी नहीं जा रहे हैं। बच्चों को बाहर खेलने के लिए भी नहीं भेज रहे हैं। वह न खुद स्कूल जा रहे है और न ही अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे है। टीचर ने पुलिस सुरक्षा की मांग की हैं।

धमकी देने वालों की तलाश में लगी पुलिस
मामले को लेकर सदर थाना उप निरीक्षक रजत कुमार ने बताया कि मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली गई। टीचर की रिपोर्ट पर फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया है। लेटर कौन और क्यों चिपकाकर गया, इसकी जांच की जा रही है। धमकी देने वालों की तलाश के लिए भी पुलिस टीम लगी है।

तीन दिन पहले बीजेपी नेता से मांगी थी रंगदारी
नीमकाथाना में तीन दिन पहले भी फिरौती का मामला सामने आया था। बीजेपी नेता व खनन कारोबारी दौलत राम गोयल और उसके भाई महेंद्र गोयल से बदमाशों ने 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। बदमाशों ने प्रीतमपुरी में स्थित क्रेशर पर कर्मचारियों के हाथ में लेटर थमाया और फायरिंग करके भाग निकले थे। कल मंगलवार को व्यापारिक संगठनों ने बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन भी दिया था।

Related Articles