[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
G.K

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल

सवाल –  ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री कौन है जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ

जवाब –   लाल बहादुर शास्त्री

सवाल –  महात्मा गांधी का जन्म कब व कहां हुआ

जवाब –   2 अक्टूबर 1869, पोरबंदर (गुजरात)

सवाल –  हाल ही में नौसेना उप प्रमुख के रूप में किसकी नियुक्ति हुई है

जवाब –   तरुण सोबती

सवाल –  हाल ही में एशियन गेम्स-2023 कहां आयोजित हो रहे हैं

जवाब –   हांगझोऊ (चीन)

सवाल –  एलओसी के पास भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन जम्मू कश्मीर के किस जिले में किया गया है

जवाब –   कुपवाड़ा

सवाल –  किसके काल में भारत में रेल की शुरुआत हुई

जवाब –   लॉर्ड डलहौजी

सवाल –  जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है

जवाब –   हां (पर उसे 6 महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा)

सवाल –  केवलादेव उद्यान राजस्थान के किस जिले में है

जवाब –   भरतपुर

Related Articles