[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी होंगे संविदा पर:अस्पतालों में कार्यरत ढाई हजार से अधिक है वेतनभोगी, निदेशालय ने सीएमएचओ से मांगी रिपोर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी होंगे संविदा पर:अस्पतालों में कार्यरत ढाई हजार से अधिक है वेतनभोगी, निदेशालय ने सीएमएचओ से मांगी रिपोर्ट

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी होंगे संविदा पर:अस्पतालों में कार्यरत ढाई हजार से अधिक है वेतनभोगी, निदेशालय ने सीएमएचओ से मांगी रिपोर्ट

झुंझुनूं : सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर (दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ) के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब संविदा नियमों के तहत कार्य पर रखा जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी मांगी है।

निदेशालय के आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना (दवा) के तहत प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी पर कार्यरत 2532 कर्मचारियों को कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट 2022 में शामिल किया जाएगा।

इसका फायदा झुंझुनूं जिले के अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों को भी मिलेगा। सभी जिलों से रिपोर्ट मिल जाने के बाद इन कर्मचारियों को संविदा रूल्स में शामिल कर लिया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि

मैन विद मशीन (कर्मचारियों) को संविदा रूल्स पर लेने के लिए निदेशालय की ओर से जानकारी मांगी गई है। जिले के अस्पतालों में कार्यरत इन कर्मचारियों की जानकारी निदेशालय को भिजवा दी गई है। संविदा रूल्स में आने से प्रदेश के ढाई हजार से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा।

झुंझुनूं के 50 से अधिक की रिपोर्ट भेजी

जिले के अस्पतालों में पहले से कार्यरत 50 से अधिक कर्मचारियों की रिपोर्ट निदेशालय को भेजी गई है। जिले के प्रमुख अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में पहले से 50 से अधिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत बताए जा रहे हैं।

सभी बीसीएमओ को कराया अवगत

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में सभी बीसीएमओ से भी रिपोर्ट ली गई है। बीसीएमओ ने इसकी रिपोर्ट सीएमएचओ को भेजी गई है।

Related Articles