[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में पूर्व आईएएस की स्मृति में मोटीवेशन सेमिनार:डॉ. भागचंद बधाल बोले- सफलता हासिल करने के लिए वेदों की पढ़ाई जरूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

खेतड़ी में पूर्व आईएएस की स्मृति में मोटीवेशन सेमिनार:डॉ. भागचंद बधाल बोले- सफलता हासिल करने के लिए वेदों की पढ़ाई जरूरी

खेतड़ी में पूर्व आईएएस की स्मृति में मोटीवेशन सेमिनार:डॉ. भागचंद बधाल बोले- सफलता हासिल करने के लिए वेदों की पढ़ाई जरूरी

खेतड़ी : खेतड़ी के राजोता में शनिवार को पूर्व आईएएस बीएल मेहरड़ा की स्मृति में खेतड़ी विकास समिति की ओर से मोटीवेशन सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त प्रशासनिक निदेशक डॉ. भागचंद बधाल, विशिष्ट अतिथि डॉ.बजरंग लाल थे, जबकि अध्यक्षता डॉ संतोष सैनी ने की। कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों ने डॉ. बीएल मेहरड़ा स्मृति पार्क में उनकी प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में डॉ.भागचंद बधाल ने कहा कि बिना तपे कोई भी सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती। यदि आप को सफलता हासिल करनी है तो वेदों की पढ़ाई करना जरूरी है। परिस्थितियां कितनी भी बड़ी हो उनका डट कर सामना करना चाहिए। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की समस्या समझते है। इसके चलते आज एआई जैसी तकनीक के जमाने में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्मार्ट एजुकेशन बहुत जरूरी है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शुरुआत से ही स्मार्ट क्लासेज के जरिए तकनीकी से जोड़ना बहुत जरूरी है। मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी ज्ञान होता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल फोन युवाओं के भविष्य को खराब कर रहा है। युवा मोबाइल की लत का शिकार हो रहे हैं और अपने भविष्य के प्रति गंभीर नहीं होकर गलत रास्ते पर जा रहे हैं, जो उनके भविष्य के लिए सही नहीं है।

इस दौरान डॉ. बधाल ने युवाओं से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस मौके पर डॉ. सुनील सैनी, डॉ. सुरेंद्र बैरवा, कमलेश दुबे, पन्नालाल, सुशील शर्मा, डॉ. मोहित सक्सेना, बिशनाराम झांझडिया, राकेश कुमार, विजेंद्र, राजपाल, सचिन कुमार, सतीश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles