CM के दौरे की तैयारी शुरू:DM व SP ने लिया व्यवस्था का जायजा, MLA भी मौजूद रही, 30 को बिसाऊ में जनसभा करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियो का जिला कलेक्टर ने लिया जायजा

झुंझुनूं : माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे की तैयारी शुरू हो चुकी है। CM गहलोत 30 सितंबर को मंडावा विधान सभा इलाके के बिसाऊ में सभा को सम्बोधित करेंगे। जिला कलेक्टर खुशाल यादव व एसपी श्याम सिंह बिसाऊ पहुंचे। सभा स्थल, हेलीपेड समेत अन्य जगहों की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विधायक रीटा चौधरी भी साथ रही। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित प्रभारी व अधिकारी को पूरी गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत 30 सितंबर को झुंझुनू के बिसाऊ दौरे पर रहेगे।
वे यहां धवलपालिया मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा कॉलेज भवन, स्टेडियम का शिल्यानास समेत अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे। सीएम दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सभा में 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। जोहड़ मैदान के पास हेलिपेड बनाया जा रहा है। इस दौरान एडीएम मुरारीलाल शर्मा, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, एडीएम, तहसीलदार समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।