अलसीसर : विश्व पर्यटन दिवस पर ग्राम अलसीसर के इंद्र विलास हवेली होटल में पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थानी लॉक कलाकरों ने अपनी लोक कलाओं जैसे कठपुतली नृत्य, चंग ढफ नृत्य से समां बांधा।
कार्यक्रम में सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त लिया। अपनी लोक कलाओं के माध्यम से कलाकारों ने जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे हैं मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु संदेश दिया। मलसीसर उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने उपस्थित समस्त लोगों को निर्वाचक जागरूकता शपथ दिलवाई। सहायक निदेशक पर्यटन विभाग देवेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मौके पर जिले के होटल व्यवसाय से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का परंपरागत तरीकों से स्वागत किया गया एवं जिले के समस्त पर्यटन इकाइयों में एवं पर्यटन विभाग कार्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।