दादा-दादी ने पोते को बक्से में किया बंद, मौैत:खेत मालिक को फोन पर कहा- मुझसे गलती हो गई; दोनों फरार
राजस्थान के झुंझुनू के पिलानी थाना इलाके के देवरोड गांव में सूरजगढ़ रोड पर स्थित एक खेत में लोहे के बक्से में बच्चे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. हद तो तब हो गई जब फोन पर गायब मजदूर सुरेश ने सूचना दी की खेत में लोहे के बक्से में उसके पोते का शव है आप उसका अंतिम संस्कार कर देना.

पिलानी : 4 साल के बच्चे की हत्या कर बक्से में बंद कर उसका दादा मौके से फरार हो गया। इसके बाद फोन करके अपने मालिक को जानकारी दी। मामला झुंझुनूं जिले के पिलानी का है। यहां से 15 किलोमीटर दूर ढक्करवालां गांव में एक खेत पर बक्से के अंदर 4 साल के बच्चे का शव मिला है।
पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि रविवार दोपहर को ढक्करवालां गांव के भूपेश ने सूचना दी कि उसके खेत की एक कोटड़ी में रखे बक्से में एक बच्चे का शव मिला है। भूपेश ने पुलिस को बताया कि उसके खेत में सुरेश और उसकी पत्नी रोशनी मजदूरी करते हैं। उनके साथ उनका पोता सूर्य भी रहता था।
भूपेश ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पास रविवार सुबह 11 बजे के आसपास सुरेश का फोन आया। सुरेश ने कहा- मुझसे गलती हो गई। उसने रात को अपने पोते को एक बक्से में बंद कर दिया और वह गांव से निकल गया है। तुम बक्से को चेक कर लो। इसके बाद सुरेश ने अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया। खेत मालिकों के होश उड़ गए। आनन-फानन में वे खेत पर पहुंचे और पुलिस को शव के बारे में सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के हेड कॉन्स्टेबल सुभाष लाम्बा ने बक्से को खोला। उसमें बच्चे का शव मिला। खेत मजदूर सुरेश और उसकी पत्नी वहां से गायब थे। इसके बाद पुलिस ने शव को बिरला सार्वजनिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
खेत मालिक के पास नहीं कोई जानकारी
सुरेश के बारे में खेत मालिक कुल्हार परिवार के पास उसके नाम के अलावा कोई जानकारी नहीं है। काम पर रखने से पहले उनके किसी तरह के डॉक्युमेंट भी नहीं लिए गए। घटना का मौका मुआयना करने के साथ पुलिस गांव के मुख्य रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।
थानाधिकारी सेवदा ने बताया- फिलहाल इस मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है कि बच्चे की हत्या किस वजह से और किन परिस्थितियों में की गई है। पुलिस हर एंगल से घटना जांच कर रही है। बच्चे के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत बक्से में दम घुटने की वजह से हुई है या फिर हत्या की गई है। फिलाहल पुलिस सुरेश और उसकी पत्नी रोशनी की तलाश कर रही है।