[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकारी स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में मिली नवजात:टीचर ने सुनी रोने की आवाज, पुलिस ने हॉस्पिटल में करवाया भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरकारी स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में मिली नवजात:टीचर ने सुनी रोने की आवाज, पुलिस ने हॉस्पिटल में करवाया भर्ती

उदयपुर : उदयपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल डेडकिया के गर्ल्स टॉयलेट में बुधवार सुबह एक नवजात बच्ची मिली। सुबह करीब 9:30 बजे एक टीचर टॉयलेट करने गए तो उन्हें पास ही बने गर्ल्स टॉयलेट से नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत स्टाफ को बताया। इसके बाद पास ही रहने वाली सरपंच हेमलता देवी को सूचना दी।

उदयपुर के कल्याणपुर इलाके का सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल। इसी स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में बुधवार को नवजात बच्ची मिली।
उदयपुर के कल्याणपुर इलाके का सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल। इसी स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में बुधवार को नवजात बच्ची मिली।

सरपंच की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो गंदगी के बीच पड़ी नवजात कराह रही थी। उसके शरीर पर कपड़ा तक नहीं था। पुलिस ने मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया। नवजात को तुरंत पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

अंधेरे में नवजात को टॉयलेट में छोड़ा
कल्याणपुर थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि संभवत: रात को प्रसव हुआ होगा। उसके बाद अंधेरे में ही कोई इस नवजात को सरकारी स्कूल के टॉयलेट में पटककर चला गया। सरपंच के ससुर देवीलाल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि नवजात को स्कूल के बाथरूम में छोड़कर जाने वाले का पता लगा रहे हैं।

तेज बारिश के कारण स्कूल शुरू होने के 2 घंटे बाद लगा पता
सरकारी स्कूल डेडकिया में निर्धारित समय सुबह 7:30 बजे बच्चे और स्टाफ आ गया था। टीचर गंगाराम ने बताया कि कक्षा और बाथरूम में करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी है। तेज बारिश के चलते कक्षा तक नवजात के रोने की आवाज नहीं आ रही थी। दो घंटे बाद सुबह करीब 9:30 बजे स्कूल के टीचर नवीन बाथरूम करने गए तो उन्हें पास के गर्ल्स टॉयलेट से नवजात के रोने के आवाज सुनाई दी।

एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि बच्ची का जन्म संभवत: मंगलवार रात 2 से 3 बजे हुआ है। नवजात फिलहाल स्वस्थ है। डॉक्टर उसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। ​नवजात को डिस्चार्ज करने से पहले पुलिस और बाल कल्याण समिति को सूचित किया जाएगा। इसके बाद उनकी देखरेख में ही नवजात को बाल शिशु गृह में भेजा जाएगा।

Related Articles