[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में बीएसएफ जवान से ऑनलाइन ठगी:सोशल मीडिया पर युवती ने पैसे डबल करने का दिया झांसा, 55 हजार रुपए हड़पे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में बीएसएफ जवान से ऑनलाइन ठगी:सोशल मीडिया पर युवती ने पैसे डबल करने का दिया झांसा, 55 हजार रुपए हड़पे

नीमकाथाना में बीएसएफ जवान से ऑनलाइन ठगी:सोशल मीडिया पर युवती ने पैसे डबल करने का दिया झांसा, 55 हजार रुपए हड़पे

बबाई : नीमकाथाना में एक बीएसएफ के जवान से ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया हैं। जवान को एक साल में पैसे डबल करने के मामले में एक युवती ने झांसे में लिया। मामला नीमकाथाना जिले के बबाई थाना इलाके हैं। बीएसएफ के जवान नरेश कुमार ने बबाई थाने में धोखाधड़ी करने का मामला सोमवार को दर्ज करवाया हैं।

नरेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा भारती पुत्री देवी सिंह सिलावत निवासी निमनापुर बमहोरी राईशेन मध्य प्रदेश सोशल मीडिया में बिजनेस करती थी। पीड़ित जवान इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उससे संपर्क में आ गया।

ठगी करने वाली युवती ने कहा कि 55 हजार रुपए दो तो मैं तुम्हारे को डबल करके 1 लाख 10 हजार रुपए एक साल में दे दूंगी और उसने झांसे में ले लिया। जवान ने उसके झांसे में आकर के 25 मार्च को 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिये और फिर 4 अप्रैल को जवान ने युवती के खाते में 20 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए।

बीएसएफ के जवान ने बताया कि जब एक साल बाद रुपए मांगे तो युवती ने कहा कि जल्द ही रुपए मिल जाएंगे। बाद में युवती ने जवान को रुपए देने से स्पष्ट मना कर दिया और कहा जो करना हैं करो रुपए नही मिलेंगे। धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठ लिए है। पीड़ित ने धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का मामला जिले के बबाई थाने में सोमवार को दर्ज करवाया हैं।

Related Articles