[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धरनास्थल पर पुलिस बुलाने पर भड़के ट्रक चालक; बोले- जबरदस्ती ट्रक चलाए तो हमारी लाश से गुजरना होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जैसलमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धरनास्थल पर पुलिस बुलाने पर भड़के ट्रक चालक; बोले- जबरदस्ती ट्रक चलाए तो हमारी लाश से गुजरना होगा

जैसलमेर : जैसलमेर के रामगढ़ इलाके के सोनू माइंस के सामने पिछले 35 दिनों से ट्रक यूनियन वाले स्ट्राइक पर हैं। ट्रक यूनियन लाईम स्टोन ढुलाई की दरें बढ़ाने की मांग कर रही है और ठेकेदार मांगों को नहीं मान रहा है। ट्रक यूनियन के धरने पर सोमवार को पुलिस का भारी भरकम जाब्ता देखकर जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ठेकेदार अगर पुलिस के जोर पर ट्रक चलाना चाहता है, तो हम सबकी लाश पर से गुजरना होगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी रात को ठेकेदार ने अपने ट्रक पुलिस संरक्षण में चलाए। इस पर यूनियन का गुस्सा बढ़ गया। जिला प्रमुख प्रताप सिंह के विरोध और चेतावनी के चलते ठेकेदार को ट्रक बंद करने पड़े थे। मगर सोमवार को एक बार फिर पुलिस भारी जाब्ते के साथ सोनू माइंस पहुंची, जिसको लेकर ट्रक मालिकों और धरने पर आए जनप्रतिनिधियों का गुस्सा बढ़ गया।

ट्रक हमारी लाश पर चलेंगे-जिला प्रमुख
जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रक यूनियन की मांगों को नहीं मानते हुए ठेकेदार खुद के ट्रक से लाईम स्टोन की ढुलाई करता है तो विरोध किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सबसे पहले जिला प्रमुख और धरने पर बैठे अन्य सभी की लाश पर ही ट्रक को चलाना होगा। पिछले 35 दिनों से ट्रक यूनियन के लोग केवल पांच रुपये प्रति टन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, ठेकेदार और सोनू माइंस के अधिकारी अपनी दादागिरी के चलते ट्रक वालों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

वहीं कांग्रेस नेता सुनीता भाटी ने कहा कि 2020 में जो रेट ट्रक वालों को ठेकेदार दे रहे थे वही रेट आज नया ठेकेदार ट्रक मालिकों को देना चाहता है। जो सरासर नाइंसाफी है। उन्होंने बताया कि सोनू माइंस पर लंबे समय से परिवहन ठेकेदार और ट्रक यूनियन के बीच ट्रक परिवहन की रेट को लेकर विवाद चल रहा है। ट्रक यूनियन 5 रुपए प्रति टन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जबकि ठेकेदार उससे भी कम रेट में ट्रकों को चलाने की बात कह रहा है। ऐसे में ट्रक यूनियन 35 दिनों से सोनू माइंस के आगे धरना दे रहा है। अगर मांगे नहीं मानी गई तो धरना जारी रहेगा।

RSMM अधिकारी पर मिलीभगत के लगाए आरोप
धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने आरएसएमएम के डीजीएम देवीशंकर आचार्य पर ठेकेदार के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए। जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने बताया कि बताया जा रहा है कि आचार्य का रिश्तेदार ठेकेदार के साथ पार्टनरशिप में शामिल है। इसलिए सभी अधिकारी ठेकेदार का साथ दे रहे हैं और गरीब ट्रक वालों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

ट्रक यूनियन द्वारा पिछले 35 दिनों से जारी धरने पर सोमवार को जिला प्रमुख प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता सुनीता भाटी, बीजेपी के पूर्व एमएलए छोटू सिंह भाटी, युवा नेता आईदान सिंह भाटी, कुणाल सिंह अड़बाला, वीरेंद्र सिंह रामगढ़, कंवराज सिंह जाम समेत कई ट्रक मालिक और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles