[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा नेता विकास भालोठिया द्वारा आयोजित रन फॉर सूरजगढ़ प्रतियोगिता में अजय ने बुलेट व सुचिका ने जीती स्कूटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थानसूरजगढ़

भाजपा नेता विकास भालोठिया द्वारा आयोजित रन फॉर सूरजगढ़ प्रतियोगिता में अजय ने बुलेट व सुचिका ने जीती स्कूटी

सूरजगढ़ : ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तरासकर उन्हें उचित मुकाम तक पहुंचाने के लिए भालोठिया ने विधानसभा क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर रन फॉर सूरजगढ़ व नव मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ थानाधिकारी भजनाराम थे वहीं अध्यक्षता चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता ने की।

विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, जिला परिषद सदस्य रणवीर सिंह नाडा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित धायल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लाम्बा, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण खान्दवा, पूर्व चेयरमैन नरेश, पूर्व सरपंच कृष्ण यादव, पूर्व सरपंच जयपाल सिंह, पूर्व सरपंच वीरसिंह, कलोठड़ा डेलीगेट योगेश, हवासिंह डेलीगेट, पूर्व डेलीगेट बलवान, बुहाना बार एसोसिएशन अध्यक्ष गुलशन डांगी, पूर्व डेलीगेट विजेंद्र भास्कर, संदीप शास्त्री, डॉ हरेंद्र धनखड़, पंस सदस्य सुखवीर मील, एससी मोर्चा जिला संयोजक सुरेंद्र भाटिया, कैप्टन लीलाराम साहब, महामंत्री मनोज शर्मा, किढवाना सरपंच रामचंद्र, सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र जांगिड़ रहे ।

कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के युवा नेता विकास भालोठिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव पर रन फॉर सूरजगढ़ प्रतियोगिता एवं नव मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता शहीद ईश्वर सिंह की प्रतिमा राजवीरपुरा से जाखोद बाइपास तक आयोजित की गई जिसमें युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता में अजय पुत्र विजय सिंह कुलोठ खुर्द ने प्रथम विजेता के तौर पर बुलेट मोटरसाइकिल प्राप्त की।

वहीं युवतियों की प्रतियोगिता में सूचिका पुत्री कर्ण सिंह रघुनाथपुरा ने प्रथम विजेता रहते हुए स्कूटी प्राप्त की। प्रतियोगिता में 21वें स्थान तक रहने वाले विजेता खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आयोजक भालोठिया ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को तरास कर उन्हें उचित मंच तक ले जाना ही उनका लक्ष्य है ताकि खेलों के क्षेत्र में कैरियर बनाकर युवा अपने जीवन को संवारने के साथ-साथ माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा आज का युवा मोबाइल का आदी बनकर रह गया है ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं में कॉम्पीटिशन की भावना पैदा होगी और युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा।

कार्यक्रम में मुकेश फौजी एंड पार्टी द्वारा देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। विधानसभा क्षेत्र के गांव, ढाणियों से सैकड़ों खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस मौके पर दीपक, टोनी, बलजीत, अजय यादव, साहिल, राकेश, मुकेश, सत्येन्द्र, रवि, राजवीर लोहान, इन्द्र यादव, विक्रांत वत्स, सतीश लोटिया समेत हजारों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Related Articles