खेतड़ी : खेतड़ी के झोझू धाम स्थित श्री गणेश मंदिर में रविवार को शुभ लाभ की पूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इसी के साथ ही चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। वृंदावन तपोवन आश्रम के महंत विद्यार्थी महाराज के सानिध्य में मुख्य यजमान सुरेश कुमार कानोड़िया ने विधिवत रूप से हवन कर शुभ लाभ की प्राण प्रतिष्ठा का स्थापित की गई। इसके बाद महाआरती का आयोजन हुआ।
श्री तपोवन आश्रम वृंदावन के पिठाधीश्वर विद्वार्थी महाराज ने बताया कि भगवान गणेश के दोनों पुत्र शुभलाभ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की है। गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर खेतड़ी के झोझु धाम स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज से 21 वर्ष पूर्व उन्होंने खेतड़ी के मंदिरों के दर्शन किए तो भगवान गणेश का मंदिर नहीं होने पर वह आश्चर्य चकित रह गए तो उन्होंने ग्रामीणों से इस विषय में चर्चा की और 2003 में झोझू धाम में भगवान गणेश का रिद्धि सिद्धि सहित मंदिर बनवाया। मंदिर को बनने में पूरे तीन वर्ष लगे और अब यह पिछले 21 वर्षों से लगातार गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा है।
विद्यार्थी महाराज ने बताया कि हर बुधवार को लोग यहां दर्शन लाभ के लिए आते हैं। परिवार में कोई भी मांगलिक कार्यक्रम हो तो प्रथम निमंत्रण सिद्धि विनायक को दिया जाता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर झोझू धाम स्थित मेले का आयोजन किया जाता है, जिसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है तथा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से तैयारी की जा रही है। मेले में श्रद्धालुओं को भगवान श्री गणेश के दर्शन को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अनिल गुप्ता, बुधराम गुप्ता, श्याम लाल कांकरीया, शंकर लाल शर्मा, जगदीश प्रसाद गुप्ता, सुभाष चेजारा, श्रीराम, पारस वर्मा, निहार गर्ग, अभिषेक गर्ग, राकेश सिंगोडिया, दीपक सोनी, मोहनलाल, कमलेश सैनी, सुरेश शर्मा, पवन कुमार, नरेन्द्र भार्गव, शिल्पा कानोड़िया, मुन्नालाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।