[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना एसडीएम को लूटने का प्रयास खेतड़ीनगर थाने में केस दर्ज करवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

बुहाना एसडीएम को लूटने का प्रयास खेतड़ीनगर थाने में केस दर्ज करवाया

बुहाना एसडीएम को लूटने का प्रयास खेतड़ीनगर थाने में केस दर्ज करवाया

खेतड़ी नगर : बुहाना एसडीएम की गाड़ी को लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है। बदमाशों ने गाड़ी आगे लगा कर लूटने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक रींगस निवासी बुहाना एसडीएम सुनील कुमार चौहान ने रिपोर्ट दी कि तीन सितंबर की रात करीब 12 बजे वे स्वयं की गाड़ी से बुहाना आ रहे थे। खरकड़ा बस स्टैंड के पास दस बारह युवक खड़े हुए थे। सभी ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। गाड़ी को आते हुए देख उन्होंने सफेद बोलेरो गाड़ी को सड़क के बीच खड़ी कर उनकी गाड़ी रुकवा ली।

इसके बाद दो-तीन युवक गाड़ी के पास आए और गाड़ी का शीशा नीचे उतारने को कहा। थोड़ा सा शीशा खोला तो उन्होंने गाड़ी से नीचे उतरने व गाड़ी में रखा हुआ सारा सामान देने को कहा। तब उन्होंने बोलेरो गाड़ी के पास से गाड़ी निकालने की कोशिश की। उन्होंने गाड़ी पर पथराव किया जिससे गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया व गाड़ी की बॉड़ी भी डेमेज हो गई। तेज गति से गाड़ी निकाल कर ले आए। एसडीएम बुहाना की समझदारी से बड़ी वारदात होने से टल गई।

सीकर के रहने वाले
चौहान मूल रूप से सीकर जिले के रींगस के रहने वाले हैं। बाड़मेर में असिस्टेंट कलक्टर तथा सेड़वा में एसडीएम रह चुके। बीएससी करने के बाद उन्होंने बीएड भी कर रखी है।

Related Articles