[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोफिया सेकंडरी स्कूल में 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र छात्रा बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

सोफिया सेकंडरी स्कूल में 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र छात्रा बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह मनोज कुमार थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य शाइनी जॉन ने की

खेतड़ी नगर : सोफिया सेकंडरी स्कूल में 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र छात्रा बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह मनोज कुमार थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य शाइनी जॉन ने की। छात्रवर्ग प्रतियोगिता में सोफिया सेकंडरी स्कूल प्रथम, संतरा देवी मेमोरियल स्कूल कैरवाली द्वितीय व शहीद धर्मपाल सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा तृतीय रही। वहीं छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में सोफिया सेकंडरी स्कूल खेतड़ी नगर प्रथम, शहीद धर्मपाल सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा द्वितीय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नालपुर तृतीय स्थान पर रही।

बेस्ट प्लेयर का खिताब सोफिया सेकेंडरी स्कूल के छात्र विक्रांत व छात्रा वर्ग में अनवी जैन को दिया गया। अध्यक्ष शाइनी जॉन व भामाशाह मनोज कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी व बेस्ट प्लेयर को प्रतीक चिन्ह वितरित किए। शारीरिक शिक्षक शबनम सैयद ने बताया कि शहीद धर्मपाल सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा की गरिमा व हिना का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता संयोजक भीखाराम धायल, चयन समिति सदस्य शबनम सैयद व नरेश चौधरी, निर्णायक मीना नेहरा, निर्मला सिहाग गौरी शंकर, सुंदर पाल, अशोक कुमार, कमलेश वर्मा, महेंद्र मवालिया, रेखा यादव, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles