सिंघाना (झुंझुनूं) : क्षत्रिय राठौड़ समाज एक बड़ी सोच रखते हुए राष्ट्र एवं समाज निर्माण के लिए कुछ न कुछ मिशन चलाते रहते हैं। राठौड़ समाज उज्जैन के समीप राठौड़ तीर्थ धाम बनाने जा रहा है। जिसमें आधुनिक हॉस्टल, आधुनिक हॉस्पिटल, आनंद आश्रम राठौड़ समाज संस्कृति म्यूजियम आदि बनेंगे। इसके लिए गुरुवार को राठौड़ न्याय तीर्थ धाम की चांदी शिला यात्रा सिंघाना नगर में पहुंची।
जिसे समाजजनों ने स्वागत अभिनंदन करते हुए शिला पूजन किया एवं यात्रा को नगर के मुख्य मार्ग में चल समारोह निकाला गया। समारोह गायत्री मंदिर से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचा। जहां पर समाजजनों ने शिला पूजन किया व शिला यात्रा के साथ आए अतिथि सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौड़ उज्जैन, उपाध्यक्ष मुकेश राठौड़, रामबाबू राठौड़, राजेश सोलंकी, विजय राठौड़ आदि मौजूद रहे।