इस्लामपुर (झुंझुनूं) : सीकर के एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज में रविवार को मंसूरी वेलफेयर संस्थान की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संस्थान की ओर से सीकर, चुरु, झुंझुनूं व नागौर सहित 50 गांवों की लगभग 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसी समारोह में इस्लामपुर निवासी पत्रकार मोहम्मद आरिफ चंदेल को भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए अतिथियों की ओर से प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। गौरतलब है कि पत्रकार चंदेल शेखावाटी स्तर पर सीकर जिले में दूसरी बार सम्मानित हुए हैं। चंदेल के सम्मान पर ग्रामीणों ने उनको बधाई देकर खुशी का इजहार किया ।