झुंझुनूं : रेस्टोरेंट के बाहर से बाइक चोरी:एक दिन पहले खरीदी थी, खाना लाने गया, लौटा तो गायब मिली
रेस्टोरेंट के बाहर से बाइक चोरी:एक दिन पहले खरीदी थी, खाना लाने गया, लौटा तो गायब मिली

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक होटल के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना दो नंबर रोड़ पर स्थित एक निजी होटल के बाहर की है। पीड़ित होटल में खाना लाने के लिए गया था। बाइक को होटल के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद खाना लेकर वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। आस-पास में बाइक को तलाशा, लेकिन नहीं मिली।
इस संबंध में वार्ड 17 मोहल्ला बटवालान हाल निवासी बाकरा रोड शाहिद ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 5 सितंबर की रात 9 बजे के करीब दो नंबर रोड़ पर स्थित एक होटल से खाना लाने गया था। हीरो की ब्लैक कलर की स्प्लैंडर बाइक को होटल के बाहर ही पार्क की थी।
खाना लेकर जब बाहर आया तो बाइक गायब थी। आसपास में बाइक की काफी देर तक तलाश की लेकिन नहीं मिली। उसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़ित शाहिद ने बताया कि उसने बाइक को एक दिन पहले ही खरीदी थी। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।