[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-सिंघाना : मां को गाली दी तो सीने पर दाग दी गोली:एक फायर से बचा, दूसरे में लहूलुहान होकर गिरा पूर्व सैनिक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थानसिंघाना

झुंझुनूं-सिंघाना : मां को गाली दी तो सीने पर दाग दी गोली:एक फायर से बचा, दूसरे में लहूलुहान होकर गिरा पूर्व सैनिक

झुंझुनूं के सिंघाना में पूर्व सैनिक के सीने पर बदमाशों ने गोली मारी दी। वारदात को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है। वारदात में शामिल एक आरोपी हत्या के केस में जमानत पर फरार चल रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

झुंझुनूं-सिंघाना : मां के चरित्र को लेकर पूर्व सैनिक ने गांव में कमेंट कर दिया। बेटा बर्दाश्त नहीं कर सका और दोस्त के साथ मिलकर पूर्व सैनिक पर दो राउंड फायर कर दिए। एक फायर से पूर्व सैनिक बच गया लेकिन दूसरा हार्ट से तीन इंच दूर कंधे के पास लगा। पूर्व सैनिक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दोनों युवक फरार हो गए।

घटना झुंझुनूं जिले में सिंघाना थाना इलाके के मुरादपुर गांव की है। रविवार सुबह 11.30 बजे पूर्व सैनिक अमीलाल (60) पर बाइक पर आए दो हमलावरों सरजीत और नितिन में से एक सरजीत ने दो राउंड फायर कर दिए। एक गोली अमीलाल के सीने पर लगी। उसे जयपुर रेफर किया गया है।

वारदात के बाद पीड़ित अमीचंद को सिंघाना हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसे इलाज देकर झुंझुनूं रेफर किया गया, वहां से जयपुर रेफर किया गया है।
वारदात के बाद पीड़ित अमीचंद को सिंघाना हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसे इलाज देकर झुंझुनूं रेफर किया गया, वहां से जयपुर रेफर किया गया है।

अमीलाल के पड़ोसी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया- पूर्व सैनिक अमीलाल ने चार दिन पहले 29 अगस्त को सरजीत की मां के चाल-चलन को लेकर गांव में कमेंट कर दिया था। इस बात से सरजीत बेदह नाराज था। सरजीत ने अपने दोस्त नितिन के साथ मिलकर अमीलाल को सबक सिखाने की साजिश रची।

सिंघाना थाना ASI विद्याधर शर्मा ने बताया- थाने पर वारदात की सूचना मिली तो एसएचओ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित अमीलाल पुत्र रतनलाल जाट को सिंघाना हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि उस पर दो गोलियां चलाई गई।

आरोपी ने रंजिश के चलते वारदात की है। अमीलाल ने आरोपी के परिवार को लेकर कुछ कह दिया था, इसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से सरजीत और नितिन फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

अमीलाल के चचेरे भाई होशियार सिंह ने बताया- अमीलाल का घर सिंघाना की प्रभात कॉलोनी में है। घर से 5 किमी दूर मुरादपुर में अमीलाल का खेत है। जहां उसने पशुओं को पानी पीने के लिए टैंक (खेली) बनाया हुआ है।

अमीलाल रोजाना टैंक में पानी डालने आता है। रविवार को भी सुबह 11ः30 बजे वह खेत पर आया था और टैंक में पानी भर रहा था। इस दौरान एक बाइक पर मुरादपुर निवासी सरजीत स्वामी और नितिन शर्मा खेत पर आए। सरजीत ने आते ही पूर्व सैनिक अमीलाल पर पिस्तौल तान दी और दो फायर किए। अमीलाल दूसरी गोली से घायल होकर वहीं गिर गया।

वारदात के बाद पुलिस ने सिंघाना और आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी। यह सामने आ रहा है कि सरजीत को पकड़ लिया गया है।
वारदात के बाद पुलिस ने सिंघाना और आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी। यह सामने आ रहा है कि सरजीत को पकड़ लिया गया है।

होशियार सिंह ने बताया- मैं पास ही के खेत में बाजरे की फसल की कटाई कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके की तरफ दौड़ा। देखा कि टैंक के पास अमीलाल खून से लथपथ पड़ा हुआ है। इस दौरान खेतों में काम करने वाले दूसरे ग्रामीण भी वहां जुट गए। घायल अमीलाल को सिंघाना अस्पताल ले गए। जहां से पहले झुंझुनूं और देर शाम जयपुर रेफर कर दिया गया।

मां के चरित्र पर कमेंट करने से नाराज होकर सरजीत ने पूर्व सैनिक पर हमला कर दिया।
मां के चरित्र पर कमेंट करने से नाराज होकर सरजीत ने पूर्व सैनिक पर हमला कर दिया।

कहासुनी हुई, तैश में गोली मारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि अमीलाल रोजाना खेत में जाता था। वह खेली में पशुओं के लिए पानी भरता था। रविवार को सरजीत और नितिन ने अमीलाल के मुरादपुर आने का इंतजार किया। जब अमीलाल अपने खेत में पहुंचा, तो दोनों आरोपी बाइक पर उसके पास पहुंचे।

सरजीत के हाथ में पिस्टल थी। मां पर किए गए कमेंट को लेकर सरजीत ने अमीलाल को धमकाया। इस बात को लेकर अमीलाल और आरोपियों में कहासुनी हुई। तैश में आकर सरजीत ने अमीलाल पर दो गोलियां चलाई। फिर नितिन व सरजीत फरार हो गए।

13 साल पहले हुआ था रिटायर

अमीलाल भारतीय सेना की 5 मैगनाइज कंपनी में कार्यरत था। वह 13 साल पहले भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद से रिटायर हुआ था। घायल अमीलाल के पिता भी सेना से सूबेदार के पद से रिटायर हुए थे। वहीं, अमीलाल का बेटा विकास भी सेना में कैप्टन के पद पर सेवाएं दे रहा है। मुरादपुर गांव में फायरिंग की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

गोलीकांड की घटना के बाद हॉस्पिटल में जुटे सिंघाना थाना इलाके के लोग और परिजन।
गोलीकांड की घटना के बाद हॉस्पिटल में जुटे सिंघाना थाना इलाके के लोग और परिजन।

घटना के बाद बुहाना डीएसपी गोपाल सिंह ढाका ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। आरोपियों की तलाश में सिंघाना, पचेरी कलां, बुहाना और जिला स्पेशल की टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सरजीत को मेहाड़ा थाना क्षेत्र के दलौता गांव से हिरासत में लिया गया है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी।

Related Articles