सीकर : सीकर में कॉलेज छात्रा रेप के बाद प्रेग्नेंट:पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया, लाखों रुपए हड़पे
सीकर में कॉलेज छात्रा रेप के बाद प्रेग्नेंट:पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया, लाखों रुपए हड़पे

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा कॉलेज छात्रा के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा रेप करने के बाद पीड़िता प्रेग्नेंट भी हो गई जिसका अबॉर्शन करवा दिया गया। लेकिन अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी और 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
23 वर्षीय पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि 2021 में वह सीकर के LAW कॉलेज की स्टूडेंट थी। उसकी मुलाकात एडमिशन लेने के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश गढ़वाल से हुई। मार्च 2021 में राकेश ने पीड़िता को कहा कि उसकी क्लास की सभी छात्र-छात्राएं सीकर में होटल में है जहां मीटिंग चल रही है। तुम भी मीटिंग में तुरंत वहां आओ। राकेश के कहने पर पीड़िता होटल चली गई जहां राकेश ने उसे एक कमरे में भेजा और फिर राकेश उस कमरे में आ गया और पीड़िता को पिस्टल दिखाकर कहा कि अगर ज्यादा आवाज की तो यहीं जान से मार दूंगा।
फिर राकेश ने पीड़िता के साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और कहा कि यदि रेप के बारे में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर राकेश ने कई बार पीड़िता के साथ रेप किया। इसी दौरान पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो राकेश ने खाली कागजों पर उसके साइन करवा लिए और फिर बेहोशी की दवा खिलाकर अपने भाई दिलसुख के परिचित के अस्पताल में ले गया। जहां उसका अबॉर्शन करवा दिया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से करीब 4 लाख रुपए और 30 ग्राम सोने के आइटम्स ले लिए।
राकेश पीड़िता के साथ मारपीट करता और उसे धमकी देता कि मेरे से मिलने आओ वरना बदनाम कर दूंगा और तेरे भाई को मरवा दूंगा। जब पीड़िता ने राकेश के भाई दिलसुख और उसकी मां को इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि हम जैसा कहते हैं वैसा करो वरना तेरा वीडियो वायरल कर देंगे। राकेश और उसका भाई पीड़िता व पीड़िता के भाई को मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अब 5 लाख रुपए रुपए और मांग रहे हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने राकेश गढ़वाल, राकेश के भाई दिलसुख और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।