[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : जन सेवार्थ हेतु वाटर कूलर ( जल मंदिर) का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : जन सेवार्थ हेतु वाटर कूलर ( जल मंदिर) का उद्घाटन

जन सेवार्थ हेतु वाटर कूलर ( जल मंदिर) का उद्घाटन

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं केंद्र के द्वारा वीर राजेश रेवाड़ के आर्थिक सौजन्य से उनके पिता प्यारेलाल रेवाड़ एवं माता रामेश्वरी देवी के आशीर्वाद से हाउसिंग बोर्ड में जन सेवार्थ हेतु वाटर कूलर (जल मंदिर) का उद्घाटन संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया के सानिध्य में किया गया। संस्था अध्यक्ष ने भामाशाह रेवाड़ परिवार को इस नेक कार्य के लिए के लिए साधुवाद दिया। और कहा रेवाड़ परिवार हमेशा समाज में सेवा के क्षेत्र मे अग्रणीय रहता है।

इस कार्यक्रम में वीरा सुमन रेवाड़, अपेक्स ट्रस्टी वीर जाकिर अली सिद्दीकी, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, एडवोकेट वीर अशोक शर्मा, वीर विनोद कुमार, वीर पवन कुमार कुमावत, वीर विजय कुमार गौड़ एवं शहर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

Related Articles