[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : कालोटा में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलिंपिक खेल 2023 जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : कालोटा में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलिंपिक खेल 2023 जारी

कालोटा में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलिंपिक खेल 2023 जारी

झुंझुनूं-खेतड़ी :  सरस्वती का बास (बदराकाली जोहड) मे जारी खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबलों मे रस्साकशी खेल(महिला वर्ग) में मण्डाना व कालोटा के बीच मुकाबला हुआ जिसमे कालोटा(3-0) से विजयी रहा। इसी क्रम मे क्रिकेट के राउंड लीग मैच मे कालोटा(E) व मण्डाना(S) के मध्य मुकाबले मे कालोटा(E) टीम तथा मण्डाना(R) व कालोटा( C) टीमें विजेता रही।

ये रहे मौजूद

ग्रामीणों के अतिरिक्त पीईईईओ प्रकाश चन्द जाखड़, उपप्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रकाश आदित्य, खेल प्रभारी कैलाश चन्द, संदल खान, विनोद कुमार चबरवाल, पुरुषोत्तम जांगिड़,सुरेश सैनी, किशोरी लाल, नौरंग लाल,मनीराम, दाताराम, ओमप्रकाश सैनी मनजीत कौशिक खेल व्यवस्था एवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे।

Related Articles