[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-चिड़ावा(मंड्रेला) : स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक:महिला कांस्टेबल ने गुड टच, बेड टच की दी जानकारी, सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-चिड़ावा(मंड्रेला) : स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक:महिला कांस्टेबल ने गुड टच, बेड टच की दी जानकारी, सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए

स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक:महिला कांस्टेबल ने गुड टच, बेड टच की दी जानकारी, सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए

झुंझुनूं-चिड़ावा(मंड्रेला) : चिड़ावा के पास मंड्रेला कस्बे की झुंझुनूं रोड़ स्थित रुकमणी देवी विद्यापीठ स्कूल परिसर में थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर की अगुवाई में पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा, महिला संबंधी अपराधों एवं यातायात नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर और कांस्टेबल सुमन ने विद्यार्थियों को गुड टच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओं पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से संबंधित होने वाले अपराध के रोकथाम के बारे में विस्तार से समझाया।

महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा असामाजिक तत्वों से बचने के लिए स्वयं की सुरक्षा करने के अलग-अलग तरीके भी बताए। कानून के संबंध में किसी तरह के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से संपर्क करने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रवीण सुरा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कांस्टेबल सुमन ने कहा कि विद्यार्थी खुद भी अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने कराटे के गुर भी बालिकाओं को सिखाएं। यातायात नियमों की पालना करने की हिदायत भी दी। थानाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी हर जानकारी सेल्फी या वीडियो पर अंधाधुंध न डालें। गैर जरूरी वीडियो न बनाएं। इनका गलत प्रयोग हो सकता है। अपने मोबाइल में वह चीजें न रखें, जो नहीं होनी चाहिए। इससे आप बेवजह मुश्किल में पड़ सकते हैं। ऐसे मामले पुलिस के पास आ रहे हैं। कोई पीछा करता है,कॉल करता है या आप किसी खतरे या मुश्किल में हों तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें, ताकि समय रहते बचाव किया जा सके। कांस्टेबल सुमन ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की विभिन्न तकनीके कराटे के माध्यम से बताई।

Related Articles