जालोर-सांचौर(रानीवाड़ा) : पुलिस उपाधीक्षक वर्मा का किया सम्मान
पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा का बहुजन समाज के लोगों ने सैद्धांतिक रूप से मुलाकात कर उन्हें क्षेंत्र में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
जालोर-सांचौर(रानीवाड़ा) : उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा में नव पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा का बहुजन समाज के लोगों ने सैद्धांतिक रूप से मुलाकात कर उन्हें क्षेंत्र में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मेघवाल समाज सेवा समिति रानीवाड़ा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक वर्मा का साफा व माला पहनाकर स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पुलिस कानून व्यवस्था शांति एवं सद्भाव को बनाए रखना के साथ हिंसा-अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार का सबसे मजबूत उपकरण है ।
उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। छोटे बड़े सभी प्रकार के अपराधों पर निष्पक्ष एवं त्वरित कानूनी कार्रवाई के अलावा आमजन के साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के साथ साथ ऑपरेशन वज्र प्रहार, ऑप्रेशन शिकंजा, साईबर जागरूकता, महिला उत्पीड़न तथा बाल अपराधों की रोकथाम के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट ललित गोयल, रमेश कटारिया (युवा कांग्रेस नेता) व अन्य कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।