जैसलमेर : जैसलमेर में युवती के साथ जबरन फेरे वाले मामले में नया मोड़, तीन आरोपियों के गिरफ्तारी से खुलेगा राज
जैसलमेर के सांखला गांव में बीते दिनों एक युवती का अपहरण कर जबरदस्ती फेरे लेकर उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया था, जिससे उसकी शादी अन्य जगह नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
जैसलमेर : जैसलमेर के सांखला गांव में बीते एक जून को कुछ युवकों द्वारा एक युवती को अपरहण कर उससे जबरदस्ती फेरे लेकर वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। युवती के परिजनों ने पांच जून को ही उसकी शादी जैसलमेर जिले के राजमथाई गांव के युवक से कर दी तथा शादी का वीडियो वायरल कर दिया था।
गौरतलब है कि पूर्व में युवती की सगाई पूनम नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह से की हुई थी। किसी कारण वश युवती के पिता ने सगाई तोड़कर किसी अन्य जगह कर दी थी। इससे खफा पुष्पेंद्र सिंह ने एक जून को साथियों के साथ मिलकर युवती के घर के आगे से अपहरण कर उससे जबरदस्ती फेरे लिए थे तथा उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जिससे युवती बदनाम हो जाए तथा उसका विवाह दूसरी जगह नहीं हो सके।
मामले में आया नया मोड़…
मामले में अब नया मोड़ आ गया, जब युवती की दूसरी जगह शादी का वीडियो सामने आ गया, जिससे लगता है कि आरोपियों ने जिस मकसद के लिए जुर्म किया तथा वीडियो वायरल किया, उनकी वो मंशा पूरी नहीं हो सकी। आपको बता दें कि मामले में मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह सहित तीन लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं तथा और भी लोगों को डिटेन करने की सूचना है।