जयपुर : राजस्थान में रिश्वत लेते थानेदार और दलाल गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई
एसीबी ने रिश्वत के आरोप में थानाधिकारी व उसके दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जयपुर : सवाईमाधोपुर के बाटोदा पुलिस थाने के थानाधिकारी रामकेश मीणा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए थानाधिकारी को रंगे हाथों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दलाल कुंजीलाल मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके जरिए 20 हजार रूपए की रिश्वत ली गई। इन आरोपियों के घरों और अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि बजरी की ट्रेक्टर-ट्रॉली चलाने देने की एवज में रामकेश मीणा द्वारा 1500 रुपए प्रति ट्रॉली अथवा 20 हजार रूपए मासिक बंधी के रूप में रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए दलाल कुंजीलाल मीणा निवासी ठीगरिया, बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर और रामकेश मीणा निवासी नौ-बिस्वा, टोडाभीम, करौली को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969553


