[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बिसाऊ : तीन बदमाश गिरफ्तार:रात के समय हवेली में घुसकर कब्जे का प्रयास किया था, जान से मारने की धमकी दी थी, कैंपर गाड़ी जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबिसाऊराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बिसाऊ : तीन बदमाश गिरफ्तार:रात के समय हवेली में घुसकर कब्जे का प्रयास किया था, जान से मारने की धमकी दी थी, कैंपर गाड़ी जब्त

तीन बदमाश गिरफ्तार:रात के समय हवेली में घुसकर कब्जे का प्रयास किया था, जान से मारने की धमकी दी थी, कैंपर गाड़ी जब्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-बिसाऊ : कब्जा करने की नियत से हवेली में घुसकर तोड़फोड करने के मामले में झुंझुनूं की बिसाऊ पुलिस ने तीन बदमाशों को डिटेन किया है। साथ ही घटना के दौरान काम ली गई कैंपर गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों ने 22 मई की रात को 4 -5 बदमाशों के साथ मिलकर कस्बे में स्थिति एक हवेली में घुसकर कब्जा करने का प्रयास किया था। कैंपर गाड़ी से टक्कर मारकर हवेली के गेट को तोड दिया था। टक्कर से हवेली की दीवार भी टूट गई थी। घटनाक्रम में एक व्यक्ति बाल बाल बच गया था। जाते जाते पीड़ित परिवार को हवेली खाली करने की धमकी दी थी। इस संबंध में गणेशपेठ (नागपुर) हाल वार्ड नं 12 बिसाऊ निवासी कविता पुत्री विनोद टिबडे़वाल ने 24 मई को 5 -6 लोगों के खिलाफ बिसाऊ थाना में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपियों को भीखनसर रोड़ बिसाऊ से डिटेन किया है। आरोपियों की निशानदेही पर कैंपर गाड़ी भी जब्त की है। सभी आरोपी चूरू जिले के रहने वाले है।

इनमें से विक्रम उर्फ मिन्टू के खिलाफ सदर थाना चुरू, सालासर, भानीपुरा, रतनगढ़ थाना में मारपीट, आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी के कई मामले दर्ज है। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों से पुछताछ जारी है। बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनको पकड़ा विक्रम ऊर्फ मिन्टू पुत्र रणजीत निवासी बुटिया पुलिस थाना सदर चूरू विजेन्द्र पुत्र काशीराम निवासी झारिया पुलिस थाना दुदवा खारा जिला चूरू जाहिर खान पुत्र इलियास खान निवासी वार्ड नम्बर 13 विश्वकर्मा मन्दिर के पीछे चूरू

Related Articles