Wrestlers Protest: BJP सांसद बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, 27 जून को होगी सुनवाई
अदालत ने 10 मई को भाजपा सांसद के खिलाफ पुलिस से जांच कर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। पहलवानों ने अदालत की निगरानी में जांच की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है।

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पर पुलिस ने अदालत में स्थिति रिपोर्ट दाखिल कर दी है। पुलिस ने अदालत से कहा कि सभी शिकायतकर्ता पहलवानों का इकबालिया बयान दर्ज कर लिया गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल ने पुलिस को स्थिति रिपोर्ट की एक प्रति शिकायतकर्ता पहलवानों को देने का निर्देश देते हुए सुनवाई 27 जून के लिए स्थगित कर दी है।