[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : आर्ट्स में फिर बेटियां आगे:लड़कों का 93.07, लड़कियों का रिजल्ट 97.29 प्रतिशत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्यशिक्षा

झुंझुनूं : आर्ट्स में फिर बेटियां आगे:लड़कों का 93.07, लड़कियों का रिजल्ट 97.29 प्रतिशत

आर्ट्स में फिर बेटियां आगे:लड़कों का 93.07, लड़कियों का रिजल्ट 97.29 प्रतिशत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले का आर्ट्स का परिणाम 95.06 रहा है। साइंस-कॉमर्स के बाद अब आर्ट में भी जिले में लड़कियों ने मारी बाजी है।

झुंझुनूं में आर्ट स्ट्रीम में 18552 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें 9866 लड़के व 8686 लड़कियां हैं । इनमें से 18052 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 9506 लड़के व 8546 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं।

झुंझुनूं की बेटी पलक कुमारी 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रही है। पलक नवलगढ़ के भोजासर गांव की रहने वाली है। पलक बहुत साधारण परिवार से आती है। पिता राजेन्द्र कुमार पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं। माता संतोष देवी कम पढ़ी लिखी है। पलक का सपना है कि वह आईएएस बने। पलक ने अर्थशास्त्र में 100 नम्बर, भूगोल में 100 और अंग्रेजी साहित्य में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यार्थी का नाम पलक कुमारी पिता का नाम राजेन्द्र कुमार माता का नाम संतोष देवी प्रतिशत 98.20

झुंझुनूं के डिफेंंस पब्लिक स्कूल की छात्रा शगुफ्ता खान ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शगुफ्ता ने इकनॉमिक्श में 99 प्रतिशत, पॉलिटिकल साइंस में 96 प्रतिशत तथा भूगोल में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शगुफ्ता ने बताया कि उसका सपना आइएएस बनने का है।

विद्यार्थी का नाम शगुफ्ता खान पिता का नाम इम्तियाज अली माता का नाम जाहिदा खान प्रतिशत 93. 80
विद्यार्थी का नाम शगुफ्ता खान पिता का नाम इम्तियाज अली माता का नाम जाहिदा खान प्रतिशत 93. 80

लड़कों में 4204 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए और 4053 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन से जबकि 582 थर्ड डिवीजन से पास हुए और 8 स्टूडेंट्स ने सिर्फ पासिंग मार्कस प्राप्त किए हैं। ऐसे में लड़कों का रिजल्ट 93.07 प्रतिशत रहा।

वहीं गर्ल्स स्टूडेंट्स में 5968 गर्ल्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुई, सेकेंड डिवीजन से 2066 लड़कियां पास हुई जबकि थर्ड डिवीजन से 280 लड़कियां पास हुई।

लड़कियों का रिजल्ट 97.29 प्रतिशत रहा। झुंझुनूं जिले में जिले में टोटल रिजल्ट 95.06 रहा है।

विद्यार्थी हिमानी पिता का नाम रिपुदमन सुरा माता संतोष देवी स्कूल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदवा प्रतिशत 93.80
विद्यार्थी हिमानी पिता का नाम रिपुदमन सुरा माता संतोष देवी स्कूल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदवा प्रतिशत 93.80
विद्यार्थी कपिल देव पिता का नाम महेश कुमार माता का नाम विमला देवी प्रतिशतंट 93. 80
विद्यार्थी कपिल देव पिता का नाम महेश कुमार माता का नाम विमला देवी प्रतिशतंट 93. 80
रणवीर गुर्जर पिता धूडाराम गुर्जर माता शाकरी देवी गांव कांकड़ की ढाणी गांव बागोरा प्रतिशत 91.60%
रणवीर गुर्जर पिता धूडाराम गुर्जर माता शाकरी देवी गांव कांकड़ की ढाणी गांव बागोरा प्रतिशत 91.60%
विद्यार्थी खुशबू यादव पिता प्रहलाद यादव माता सुमन देवी प्रतिशत 95.40 सपना आईपीएस बनाना
विद्यार्थी खुशबू यादव पिता प्रहलाद यादव माता सुमन देवी प्रतिशत 95.40 सपना आईपीएस बनाना
विद्यार्थी का नाम पूजा तन्वर पिता का नाम मदन सिंह माता का नाम संतरा देवी प्रतिशत 95.40 सपना IAS बनना स्कूल सरदार हरलाल सिंह राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हनुमानपुरा
विद्यार्थी का नाम पूजा तन्वर पिता का नाम मदन सिंह माता का नाम संतरा देवी प्रतिशत 95.40 सपना IAS बनना स्कूल सरदार हरलाल सिंह राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हनुमानपुरा
विद्यार्थी योगेश कुमार पिता रत्नलाल माता दर्शना प्रतिशत 93.40
विद्यार्थी योगेश कुमार पिता रत्नलाल माता दर्शना प्रतिशत 93.40

85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले भेजें अपनी डिटेल

85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो जनमानस शेखवाटी पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजना होगा।

अंसार मुज़्तर : 99509 44722 / नीलेश मुदगल : 8561883111

Related Articles