[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : भीष्ण गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे व पानी की प्याऊ का किया शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : भीष्ण गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे व पानी की प्याऊ का किया शुभारंभ

भीष्ण गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे व पानी की प्याऊ का किया शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं, द्वारा आदरणीय वीर डॉ उम्मेद सिंह के सौजन्य से झुंझुनूं रोड नंबर 3 पर (नर नारायण मंदिर के पास) भीषण गर्मी को देखते हुए मानव सेवा के अंतर्गत शीतल जल “प्याउ” का उद्घाटन किया, साथ ही पशुओं के पीने के लिए पानी की 2 खेल लगाई, एवं पक्षियों के लिए 15 परिंडे बांधे गए व पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत पॉलिथीन थैलियों के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही अपेक्स द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण (थेली मेरी सहेली) अभियान के पोस्टर का विमोचन कर सबको प्रोत्साहित किया कि घर से कपड़े का थैला लेकर ही बाजार जाए ताकि पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलिथीन का उपयोग बंद किया जा सके, उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान, सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, आदरणीय संत आनंद गिरि महाराज, भामाशाह कृपा शंकर मोदी मुंबई प्रवासी थे, संस्था संरक्षक वीर डॉ एस.एन शुक्ला ने बताया कि सनराइज केंद्र झुंझुनूं मै शहर के सेवाभावी, संस्थाओ के लिए समर्पित (गणमान्य जन) हीरे-मोतियों को एक साथ पीरोकर एम.आई. सनराइज परिवार बनाया है, हमे पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही संस्था की मेंबर “ग्रोथ” बढकर 101 से भी कहीं ज्यादा होगी, केंद्र सेवा के ऐतिहासिक कार्य कर महावीर इंटरनेशनल का जगह-जगह परचम लहराएंगे।

सचिव महोदय ने पिछले महीने में किए गए. सेवा कार्यों का विश्लेषण किया,आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, मानद सदस्य एवं संस्था के संरक्षक महाराज आनंद गिरिजी ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की, 27 मई को संस्था के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की शौभा बढ़ाने के लिए हमारे अति विशिष्ट अतिथि परम आदरणीय अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर “अनिल कुमार जैन साहब” एवं अंतरराष्ट्रीय महासचिव “वीर अशोक कुमार जी गोयल साहब” के झुंझुनू आगमन की सहमति पर केंद्र के सभी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। संस्था के समस्त सदस्यों ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमारे केंद्र का शपथ ग्रहण हमारे अति विशिष्ट विभूतियों कर कमलों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित हुआ है।

समारोह को भव्य एवं सुंदर बनाने के लिए समस्त मेंबर्स ने संकल्प लिया है उपरोक्त कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनायेगें, अलग अलग टीम बनाकर कार्य सुपुर्द किए गए, संस्था के समस्त नए मेंबर्स में बहुत उत्साह देखा गया, सब की सेवा सबको प्यार जियो और जीने दो के सिद्धांतो को चरितार्थ करने के लिए संकल्प लिया गया, डाँ उम्मेद सिंह के सौजन्य से बहुत ही सात्विक स्वादिष्ट भोजन कराया गया, डॉ साहब का पूरा परिवार भोजन व्यवस्था में सक्रिय रहा, संस्था अध्यक्ष ने आए हुए समस्त गणमान्य जनों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया, शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा कर समितियों का गठन किया व आगामी सेवा कार्यों पर मंथन कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेवा कार्य करने का संकल्प लिया।

उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉक्टर एस.एन. शुक्ला साहब, संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, सचिव विवेक शर्मा, डॉ एस.के. भार्गव, सी.ए आलोक गौड़, पंकज जालान,उमेश खेतान,देवेंद्र कुमार गौड़, शिवप्रसाद महर्षि, चंद्र प्रकाश शुक्ला पार्षद, अजय व्यास, अमित टिबड़ा, भरत कुमार तुलसियान,जाहिद अली खोखर, जी.सी.एम. रमेश चंद्र शर्मा, रामगोपाल शर्मा, बिहारी लाल सैनी,डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, डॉ रामकृष्ण सुमन, शिवचरण गुप्ता, सरवन कुमार,भानीराम टेलर, दशरथ टेलर, सुमेर सिंह करणावत, रफीक अहमद, रमेश चंद्र अग्रवाल, कृपाशंकर मोदी, आनंद गिरी महाराज, अजय व्यास, अनूप शर्मा, प्रीति शर्मा, नवाब अली, मुबारक अली, मोतीलाल गुप्ता, मोहम्मद रफीक, लोकेश गोयनका, गोपाल कृष्ण गुप्ता, दिनेश कुमार सोनी, अशोक जांगिड़, विकास गुप्ता, विजेंद्र शर्मा, विद्याधर, सुरेश कुमार हलवाई, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष चन्दर, शुभकरण सिंह जांगिड़, श्रवण कुमार गोयनका, शक्ति सिंह, संजय भार्गव, संजय शर्मा, रमजान खांन, शिवचरण गुप्ता, डॉ रवि कुमार, विजयपाल जांगिड़, बिहारी लाल सैनी,विमल कुमार जांगिड़,मोहम्मद दाऊद अली, आनंद जांगिड़,महेंद्र सिंह राठौड़, डॉ राकेश कुमार, श्याम सुंदर शर्मा, राखी आलडिया,मुबारक खोखर, कृपाशंकर बावलिया, ओमप्रकाश ककरानिया, राजेश्वरी देवी शर्मा,पूर्व नगर परिषद आयुक्त राजेंद्र सिंह सीगड़, मुबारक अली, शिवचरण गिरदावर, कंचन शर्मा, अनिता, शिखा कंवर, आशा कंवर, बल्लभ कंवर, भागीरथ सिंह निर्वाण, डाँ चतुर्भुज सिंह, अरविंद सिंह, मंजू देवी, दिनेश कुमार सोनी, विजेंद्र कुमार शर्मा, सुभिता,व भारी संख्या में गणमान्य मेंबर्स ने कार्यक्रम में भाग लिया

सचिव वीर विवेक शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *