[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : नगरपालिका मंडावा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय मिशन अभियान नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : नगरपालिका मंडावा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय मिशन अभियान नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां

माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर अधिकारियों के विरुद्ध "कंटेंम्ट ऑफ़ कोर्ट" की कार्यवाही खोलने तथा विभागीय जांच करवाने के आदेश करने का पत्र लिखा - गुप्ता 

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत झुंझुनू द्वारा नियुक्त न्याय मित्र तथा पूर्व सभापति नगर परिषद डूंगरपुर केके गुप्ता ने कार्यालय नगर पालिका मंडावा द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना नहीं करने तथा झूठे व बेबुनियाद जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत जिला सेशन न्यायाधीश झुंझुनू को अपने मंडावा पालिका के निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

गन्दगी से फैलती है बीमारियां जो जानलेवा है शहरो को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी निकायों की है – गुप्ता ,
न्याय मित्र केके गुप्ता ने माननीय न्यायालय को लिखा पत्र
गुप्ता ने पत्र में बताया कि, माननीय न्यायालय के आदेशा अनुसार मेरे द्वारा मंडावा की नगर निकायों में “स्वच्छ भारत मिशन” को लेकर पूर्व में दिनांक 15 नवंबर 2022 को बैठक कर “राष्ट्रीय मिशन” को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु वस्तुस्थिति की जाँच दिनांक 04 मई 2023 को करने पर पाया गया कि जो रिपोर्ट  05 अप्रेल 2023 को नागर गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी मंडावा द्वारा दी गयी थी वह झूठी, बेबुनियादी एवं भ्रमित करने वाली थी, जिसकी मौके पर जाकर मेरे द्वारा जाँच की गयी है। मंडावा नगर में जगह-जगह कचरों के ढेरों की नियमित सफाई व्यवस्था नहीं और वर्तमान में जगह-जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। जगह-जगह नालियों का पानी सड़कों पर आ रहा था। आज भी कई जगह नालियों का पानी सड़को पर आ रहा है। सड़कें टूटी हुई थी उन्हें मरम्मत करना था। जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी है जिसे लेकर आमजन में भारी असंतोष व्याप्त है। पुरानी हवेलियों को सुरक्षित रखने के क्षेत्र में आज भी हवेलिया अधिकतर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है किसी भी हवेली पर सुदृढ़ीकरण और सौंदर्य करण पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी न ही कोई दस्तावेज तैयार किये गए है। पूर्व में दिए गए निर्देशों के तहत जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो रही हवेलियों के मालिक को नोटिस देकर मरम्मत करायी जानी सुनिश्चित करनी थी तथा मालिक द्वारा मरम्मत नहीं कराने पर नगर पालिका अपने स्तर पर मरम्मत कर मालिक से मय पेनेल्टी के राशि वसूल करना सुनिश्चित किया गया था परन्तु ऐसा नहीं किया गया और न ही किसी प्रकार के दस्तावेज इस सन्दर्भ में दिखाये गये। कचरा यार्ड में फैल रही चारो तरफ गन्दगी को सफाई व्यवस्था तथा उसके अन्दर जानवरों के प्रवेश को रोकने में कोई कार्यवाही सम्पादित नहीं की गयी कचरा यार्ड पूरी तरह से गन्दगी से भरा पड़ा है तथा काफी जानवर गन्दगी को खा रहे थे। मंडावा नगर में सड़को पर घूम रहे जानवर भारी संख्या में सड़को पर घूम रहे है स्थानीय पालिका द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। सार्वजनिक टोयलेटो की स्थिति गंभीर है पानी के अभाव के साथ बिल्डिंग की स्तिथि दयनीय है। घरो से गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग उठाया ही नहीं जा रहा है।
मंडावा विदेशी पर्यटकों का राजस्थान का ही नहीं अपितु भारत का एक मात्र शहर है परन्तु जिन पुरानी हवेलियों एवं उनके अन्दर की पेंटिंग देखने पर्यटक आता था। वह धीरे धीरे घट रहा है जो की भारी चिंता का विषय हैं शहर की गन्दगी भी इसमें प्रमुख कारण है जो हवेलिया गिर रही है अथवा साजिश पूर्वक गिराई जा रही है उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना निहायत आवश्यक है जिसके लिए मेरे द्वारा स्पष्ट निर्देशित भी किया गया है परन्तु अधिकारियों की चलती लापरवाही की वजह से अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही सम्पादित नहीं की गयी हैं।
पत्र में बताया कि उपरोक्त सन्दर्भ में माननीय न्यायलय से निवेदन है की “स्वच्छ भारत मिशन” जो की “राष्ट्रीय मिशन” है उसकी पूरी अवहेलना सम्बन्धित पालिका द्वारा की जा रही है पूर्व बैठक  15 नवम्बर 2022 के तहत स्पष्ट निर्देशित किया गया था की यह निर्देश माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए है जिनकी पालना सुनिश्चित करें माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना सम्बन्धित अधिकारी नागर गुर्जर द्वारा उपरोक्त लापरवाही एवं अनियमितताओं के संबंध लिखित स्पष्टीकरण लिया जायें, उनको व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण पेश करने का आदेश दिया जायें। श्री नागर गुर्जर जिम्मेदार अधिकारी ने न्यायालय के आदेश की अवमानना की है उसके खिलाफ “कंटेंप्ट आफ़ कोर्ट” कार्यवाही खोली जाकर दण्डित किया जायें इसके अलावा उनके विरुद्ध विभागीय जांच करने के आदेश भी जिला कलेक्टर एवं स्वायत्त शासन विभाग को देने की कृपा करावें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *