पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं खेल-कूद दिवस का आयोजन
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं खेल-कूद दिवस का आयोजन
झुंझुनूं : शहीद कर्नल जे.पी. जानू पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं में 30 जनवरी 2026 को वार्षिकोत्सव एवं विद्यालय खेल-कूद दिवस-2026 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अभिषेक चौधरी ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, झुंझुनूं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश मील (जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक), अशोक जांगिड़ (सहायक निदेशक, समसा), पूर्व प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल, इंद्राज मीणा एवं महेश कालावत (सीओ स्काउट) उपस्थित रहे।
उप-प्रधानाचार्य अंजू चौधरी ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से जीवन को उज्ज्वल बनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व, अनुशासन और समर्पण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत और लगन से ही लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं।
राजेश मील ने विद्यार्थियों से जीवन मूल्यों को आत्मसात करने, शिक्षकों का सम्मान करने और अपनी प्रतिभा को निरंतर निखारने का आह्वान किया। पूर्व प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल ने भी विद्यार्थियों को परिश्रम और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
वार्षिकोत्सव एवं खेल-कूद दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य अभिषेक चौधरी ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों, अभिभावकों एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन अजीत चौधरी ने किया।
इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य अरुण चौमल, रमेश तेतरवाल, रवीश राहड़, उर्मिला बिजारणीया, विमल कंवर, किशोर, राजेश काजला, वीरेंद्र भांबू, ईशर बाबू, बबीता, मुकेश, खुशबू, सुमन, अयाज अहमद, कृष्णा, राजकुमारी, इंदिरा, उमराव, सुशीला, राजकुमार, शीशराम, राहुल, एकता, पवन सहित समस्त स्टाफ, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017264


